नेचुरोपैथ कौशल

How to Reduce Fat : सौ बीमारियों की जड़ होती है मोटापा और उसके ऊपर लॉक डाउन जैसे हालात, इम्युनिटी तो वैसे भी कमजोर होना शुरू हो जाती है। और मोटापे की समस्या शुरू हो जाती है। और हम इससे परेशान होने लग जाते हैं। और इसे लेकर आपके मन में बहुत से सवाल उठने लगते हैं। इन्हीं प्रश्नों का आज हम आपको उत्तर देंगें।

क्या आप सुंदर होने के बावजूद भी परेशान हैं। क्या ढेर सारा खर्च करने के बावजूद परेशान हैं। तो आपके लिए हम आपको एकदम नेचुरल और वेट लॉस और इंच लॉस के लिए अद्भुत “फैट टू फिटनेस चूर्ण” के बारे में बताएगें। (How to Reduce Fat)

पहले समझिये कि मोटापा क्या बला होती है (How to Reduce Fat)

  • मोटापा आपके शरीर में जमा हुए विषैले तत्व या टॉक्सिन्स होते हैं।
  • जिसका शरीर से निकास नही हो पाता, चाहे वो बाहर का नान वेज हो या फास्ट फूड।
  • ऐसे केमिकल से भरपूर भोजन को गलने मे 48 से 72 घटे लगते है।
  • पर हम उसके उपर भी कुछ ना कुछ खाते रहते है। क्यों है न.? और ये गन्ध या टॉक्सिन्स शरीर में ही जमा होता रहता है और रिज़ल्ट या परिणाम स्वरूप वजन बढता ही चला जाता है। (How to Reduce Fat)

साथ ही वजन बढने के कुछ और भी कारण कारण हो सकते हैं जैसे (How to Reduce Fat)

  • शादी के बाद
  • बच्चा होने के बाद
  • किसी बीमारी के कारण
  • किसी गलत दवा के कारण
  • बैठने का काम करने की वजह से। ऐसे ढेर सारे कारण है वजन बढ़ने के।

काफी लोग मार्केट में आ रही कई प्रकार की दवायें भी इस्तेमाल करते हैं जो ठीक नही होते है। क्योंकि उस मे स्टेरॉयड्स भी हो सकता है जो आपका वजन तो कम कर देती है पर उसके साइड इफेक्ट बाद मे ही पता चलते हैं। कुछ लोगों को वजन कम करने की ज्यादा जल्दी होती है, जो सही नही है।

कारण (How to Reduce Fat)

जो चीज काफ़ी मतलब चर्बी सालों से हमारे शरीर में पनप रही है उसको निकलने के लिए हमें थोड़ा समय तो देना चाहिये। तो फिर क्या करे। हम आप के लिए लाये हैं बिल्कुल कुदरती तरीके से बनाया हुआ, चर्बी घटाने का एकदम कुदरती चूर्ण। जिस से आपका वजन और आपकी चर्बी आराम से अपने आप कम हो जाएगा।

इंग्रेडिएंट्स / घटक

  • सौंफ
  • सनाया
  • छोटी हरड़
  • फूल गुलाब
  • करी पत्ता
  • अलसी
  • जीरा
  • देसी अजवाइन

ये एकदम नेचुरल बिना किसी साइड इफेक्ट के घर की किचन में उपलब्ध वस्तुओं से बनाया हुआ है। इस का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है मतलब कोई भी नुकसान नही है। अब तक बहुत से लोगों का वजन कम किया है इस चूर्ण से।

मात्रा
सुबह, दोपहर, ब्रेकफास्ट, लंच से आधा घण्टे पहले और डिनर से आधा घंटे बाद, सलाह के अनुसार एक चम्मच एक गिलास गरम पानी के साथ।

Also Read : Boost Immunity Cucumber Raita इम्यूनिटी बूस्ट करे खीरे का रायता

Connect With Us : Twitter Facebook