How To Remove Yellowing Of Teeth दांतों का पीलापन बेहद आम समस्या है। ज्यादातर लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस दिक्कत को दूर करने के लिए डॉक्टर के पास जाने से ज्यादातर लोग बचते हैं।
ऐसे में लोग तलाश करते हैं उन घरेलू तरीकों की जो आसानी के साथ कम लागत और कम समय में आजमाए जा सकें। तो आज हम उन 5 फलों के बारे में बताते हैं जो दांतों के पीलेपन से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। ये फल आपके दांतों से पीलापन हटाकर दांतों को चमकदार तो बनाएंगे ही। साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होंगे।
केला (How To Remove Yellowing Of Teeth)
केला दांतों के पीलेपन से निजात दिलाने में मदद करता है। ये पोषक तत्वों से भरपूर होता है। केले में मैग्नीशियम, पोटेशियम और मैग्नीज होता है जो दांतों की गंदगी को हटाने में कारगर है। इसकी एक खासियत ये भी है की ये दांतों को चमकदार भी बनाता है। दांतो पर इसको रगड़ने से दांतों की चमक बढ़ती है।
तरबूज (How To Remove Yellowing Of Teeth)
तरबूज भी दांतों की चमक बढ़ाने में मदद करता है। इसमें मैगनीज, जिंक, पोटैशियम, आयरन, मैगनीशियम, कैल्शियम और आयोडीन होता है। ये दांतों के स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। तरबूज को खाने के साथ-साथ आप अपने दांतों पर भी रगड़ें तो इससे दातों का पीलापन दूर होता है और चमक भी बढ़ती है।
स्ट्रॉबेरी (How To Remove Yellowing Of Teeth)
स्ट्रॉबेरी टेस्ट में तो बेहतरीन होती ही है साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर भी होती है। इसका एक फायदा ये भी है कि ये दातों को चमकदार बनाने में भी मदद करती है। इस फल में मोलिक एसिड होता है जो दातों का मैल हटाने में मददगार साबित होता है। दांतों को चमकाने के लिए स्ट्रॉबेरी को काट कर इस पर दो चुटकी बेकिंग सोडा डालें, फिर कुछ मिनट के लिए दांतों पर घिसें। इससे दांतों का पीलापन दूर होगा और चमक पैदा होने लगेगी।
सेब (How To Remove Yellowing Of Teeth)
सेब खाने से भी दांतों की चमक बढ़ती है। ये फल दांतों के लिए स्क्रबर का काम करता है। सेब में मैलिक एसिड पाया जाता है जिससे मुंह में ज्यादा मात्रा में लार बनती है। ये लार दांतों का पीलापन ख़त्म करके उनको चमकदार बनाने में मदद करती है।
संतरा (How To Remove Yellowing Of Teeth)
संतरा सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही ये मसूड़ों और दांतों के लिए भी होता है। संतरे में काफी मात्रा में विटामिन सी और कैल्शियम पाया जाता है। जो दांतों के पीलेपन को दूर करके दांतों को चमकदार बनाने में मदद करता है।
(How To Remove Yellowing Of Teeth)
Read Also : 5 Home Remedies To Remove Back Stains पीठ के दाग-धब्बों को तुरंत हटाते हैं ये 5 घरेलू उपाय
Read Also : What To Do For Joint Pain जोड़ों के दर्द में ये घरेलू चीज आएगी बेहद काम, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube