इंडिया न्यूज।
If there is dryness in the skin, then do this remedy, know: बदलते मौसम त्वचा रूखी सी हो जाती है। इसके बचाव के लिए लोग कई उपाय करते हैं लेकिन समस्या ज्यों कि त्यों रहती है। (health) त्वचा में खुजली जैसी समस्या भी सामने आ जाती है। (skin) अगर इसके साथ प्रोडक्स यूज करते हैं उनसे भी चकत्ते और रूखापन होने लगता है। (coconet) एक्सपर्ट्स इस दौरान नारियल का तेल, नियासिनामाइड जैसी चीजों के इस्तेमाल की सलाह देते हैं, ताकि त्चचा चमकती रहे।
– रूखी त्वचा को आराम देने के लिए, सूरज की डायरेक्ट किरणों से दूर रहें। आप भले ही घर के अंदर हों लेकिन सन स्क्रीन लगाना न भूलें। इसके अलावा तीव्र गर्मी और तीव्र ठंड दोनों ही स्किन के लिए ठीक नहीं होती। इसलिए दिन में सिर्फ एक बार फेसवॉश का इस्तेमाल करें और खूब पानी पिएं।
– रूखेपन से बचने के लिए आप लाइफस्टाइल में भी बदलाव कर सकती हैं। ऐसी जगह पर ज्यादा समय न बिताएं जहां एयर-कंडिशनर चल रहा हो। अगर आप वहां बैठने पर मजबूर ही हैं, तो खूब पानी पिएं और स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें। आप इसके लिए नारियल तेल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
– डाइट में थोड़े बदलाव भी मददगार साबित हो सकते हैं। अपनी डाइट अच्छे फैट्स और प्रोटीन शामिल करने के लिए बादाम, अखरोट, सूरजमुखी और कद्दू के बीज का सेवन शुरू करें।
– अच्छी नींद लें। रात में कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें। इससे मॉइश्चर का संतुलन बना रहेगा।
read more: 128GB RAM के साथ एप्पल ने मचाई तबाही! लॉन्च हुआ सबसे पावरफुल कंप्यूटर Mac Studio
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…