इंडिया न्यूज (Home Remedies for Foot Swelling)
पैरों में सूजन एक आम समस्या है। पैरों में सूजन की वजह से चलने में भी परेशानी होने लगती है। बताते दें कई बार हार्ट, लिवर या किडनी की समस्या के कारण भी ऐसा हो सकता है। इसके अलावा लंबे समय तक पैर लटकाने या प्रेग्नेंसी के कारण भी ऐसा हो सकता है। इस तरह की समस्या होने पर विशेषज्ञ से परामर्श करके जांच करानी चाहिए। लेकिन अगर ये समस्या सामान्य कारणों से है, तो आप इन घरेलू उपायों की मदद से भी दूर कर सकते हैं।
फिटकरी और सेंधा नमक: अगर आपके पैरों में अक्सर सूजन रहती है तो गर्म पानी में एक चम्मच सेंधा नमक और एक चम्मच फिटकरी पाउडर डालें और इस पानी में अपने पैरों को डालकर सिंकाई करें। फिटकरी में मौजूद पोटैशियम सल्फेट और सेंधा नमक में मौजूद मैग्नीशियम और सल्फेट के कारण पैरों की सूजन में काफी आराम मिलता है।
पैरों की मालिश करें: सरसों का तेल हल्का सा गर्म करके पैरों की मालिश करें। मालिश हल्के हाथों से करें। मालिश करने से मांसपेशियों में रक्त का संचार होगा और पैरों की सूजन को कम करने में मदद मिलेगी। पैरों की मालिश 5 से 10 मिनट के लिए की जा सकती है। मालिश के लिए सरसों के तेल के अलावा नारियल तेल भी लिया जा सकता है।
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा पैरों की सूजन को कम करने में मददगार होता है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच चावल को पानी में अच्छे से उबालें। अब इस पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद पैरों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। इस पेस्ट से पैरों की सूजन कम करने में मदद मिलेगी।
एप्पल साइडर विनेगर: एप्पल साइडर विनेगर सूजन को कम करने में मददगार होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आधी बाल्टी या आधा टब गुनगुना पानी लें। इस पानी में 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें। इस पानी में एक तौलिए को भिगो लें। अब इस तौलिए की सहायता से पैरों की सिकाई करें। ऐसा करने से पैरों की सूजन कम करने में मदद मिलती है।
धनिया के बीज: धनिया के बीजों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं। धनिया के बीजों में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने में मददगार होते हैं। सूखने के बाद अपने पैरों को गुनगुने पानी से साफ करें। लगातार दो से तीन दिनों तक ऐसा करने से काफी आराम मिलता है।
सरसों का तेल: सरसों के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ एंटी माइक्रोबियल और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं। इसे गुनगुना करके पैरों की मालिश करने से पैरों की सूजन दूर होती है। आप चाहें तो सरसों के तेल में थोड़ी हल्दी मिक्स करके भी इसे गुनगुना पैरों पर लगा सकती हैं। हल्दी में भी सूजन को रोकने के गुण होते हैं। इसकी मालिश करने से काफी आराम मिलता है।
ये भी पढ़ें: इन घरेलु नुस्खों की मदद से दाद, खाज, खुजली से पाएं राहत, जानें कैसे
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल…
Today Rashifal of 29 December 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक ऐसा रहेगा आज…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…