होम / सर्दियों में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो बेस्ट हो सकते है आउटफिट्स के ये ऑप्शन

सर्दियों में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो बेस्ट हो सकते है आउटफिट्स के ये ऑप्शन

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 9, 2022, 7:28 pm IST

Winter Fashion for Women: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इन सर्दियों के मौसम में आप फैशनेबल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इन आउटफिट्स का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस मौसम में महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट्स उपलब्ध हैं, जिन्हें कैरी कर वो कैजुअल लुक पा सकती हैं। यहां जानें कि सर्दियों में कैसे फैशनेबल और स्टाइलिश लुक के लिए पहने आउटफिट्स।

लॉन्ग कोट

लॉन्ग कोट कैरी कर आप विंटर सीजन में स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आप इसके साथ बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के कोट महिलाओं को फैशनेबल लुक देते हैं।

ब्लेजर

अक्सर महिलाएं इस सीजन में जिंस कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में आप जिंस के साथ ब्लेजर भी कैरी कर सकती हैं। पार्टी या त्योहार के दौरान आप साड़ी या सूट पहनती हैं, तो इसके साथ भी आप ब्लेजर कैरी कर सकती हैं।

ओवरकोट

जिंस के साथ आप ओवरकोट पहन सकती हैं। आप इस आउटफिट में कम्फर्टेबल फील करेंगी। ये आउटफिट्स ढीले-ढाले जरुर होते हैं लेकिन इस आउटफिट्स को कैरी कर अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं। चाहें तो आप इन आउटफिट्स के साथ हाई हिल भी कैरी कर सकती हैं।

बफर जैकेट

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप बफर जैकेट कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट्स को आप जिंस या कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं। बफर जैकेट के साथ आप सर्दियों के मौसम में टी-शर्ट भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको फैशनेबल लुक देगा।

फर वाली जैकेट

कैजुअल कपड़े के साथ फर वाली जैकेट को कैरी कर सकती हैं। टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी ये आउटफिट अक्सर कैरी करती हैं। इससे आपको क्यूट लुक मिलेगा और आप फैशनेबल नजर आएंगी।

टर्टल नेक स्वेटर

आप टर्टल नेक स्वेटर को स्कर्ट, पैंट जैसे आउटफिट पर ट्राई कर सकती हैं। इसे पहन कर आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। ये पहनने में भी आरामदायक है।

वूलैन कैप

सर्दियों में आप वूलैन कैप ट्राई कर सकती हैं। इसे कैरी कर आप ठंड से बच सकती हैं और क्यूट लुक भी पा सकती हैं।

स्कार्फ

इस मौसम में उलन स्कार्फ का काफी चलन है। ऐसे में आप इसे नेक लूप या रैप अराउंट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेंगे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT