इंडिया न्यूज़ : देश में कोरोनावायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें, पिछले 24 घंटें में कोरोना के 3016 नए मामले सामने आए हैं। इस दरम्यान 14 मरीजों के मौत की खबर भी सामने आ रही हैं। मालूम हो, दैनिक मामलों में बुधवार को आए कोरोना के मामलों ने पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले बीते साल दो अक्टूबर को सबसे ज्यादा 3,375 मामले सामने आए थे। अगर राज्यों के आधार पर देखें तो महाराष्ट्र, केरल, गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की अपडेट्स
बता दें, कोरोना अपडेट्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बुधवार को देश में संक्रमण के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वाले आठ लोग केरल से थे, जबकि तीन महाराष्ट्र, 2 दिल्ली और 1 हिमाचल प्रदेश से थे। अगर देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या की बात की जाए तो ये संख्या 5 लाख 30 हजार 862 हो गई है।
पॉजिटिविटी दर ने बढ़ाई चिंता
बता दें, कोरोना अपडेट्स पर बात की जाए तो डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है। यह आंकड़ा 2.73% पर पहुंच गया था। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी 13 हजार 509 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मालूम हो, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना तेजी से मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं। उसके कारण सरकारों की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई हैं।