Diabetes and High BP: इंडियन लाइफस्टाइल में फास्टिंग यानी व्रत-उपवास का खास महत्व है। इसे आस्था और विश्वास के साथ तो जोड़ा जाता ही है, साथ ही ये स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। जैसे इससे वजन संतुलित रहता है, डाइजेस्टिव सिस्टम को आराम मिलता है, कोलेस्ट्रॉल कम होता है और मानसिक शांति भी मिलती है, यानी उपवास दिमाग को शांत करने का भी काम करता है। रिपोर्ट के अनुसार, एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग यानी रुक-रुक कर उपवास करना पुरानी और गंभीर बीमारियों के रिस्क को कम करने में मददगार है।
रिसर्च करने वालों के मुताबिक अगर आप अपने लाइफस्टाइल में इसे शामिल करते हैं तो इससे डायबिटीज और हाई बीपी को रोकने में मदद मिल सकती है। इस स्टडी के निष्कर्ष को एंडोक्राइन रिव्यूज जर्नल में प्रकाशित किया गया है, जिसे साइंस डेली ने भी छापा है।
समय-प्रतिबंधित भोजन करना एक प्रकार की इंटरमिटेंट फास्टिंग है, जो आपके भोजन को हर दिन एक निश्चित समय और संख्या में सीमित करता है। कैलिफोर्निया के साल्क इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल स्टडीज के एक विशेषज्ञ ने बताया कि रुक-रुककर उपवास करने के कई फायदे हैं। जो लोग वजन कम करने और हेल्दी लाइफस्टाल की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें खाने के साथ-साथ वे क्या और कब खाते हैं, इस पर भी ध्यान देना चाहिए। यह तरीका मोटापा घटाने में भी मददगार होता है।
इंटरमिटेंट फास्टिंग या रुक-रुककर उपवास डाइट का ऐसा तरीका है, जिसमें एक निश्चित अंतराल तक उपवास कर खाना खाया जाता है। इसकी अवधि अलग-अलग हो सकती है। इसमें लंबे समय तक भूखे रहकर खाना स्किप करना होता है। किस समय भोजन करना है और किस समय नहीं करना यह तय होता है। कुछ लोग 12 घंटे के उपवास के बाद खाना खाते हैं। कुछ 14 से 18 घंटे तक कुछ नहीं खाते हैं, लेकिन जब खाना खाते हैं तो उसमें कार्बोहाइड्रेट कम और प्रोटीन व फाइबर ज्यादा लेते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
आरोपी की मां घर पर ही मौजूद थी लेकिन उसने छात्रा की आवाज को अनसुना…
खाने की इन 4 चीजों की वजह से कलियुग में घटती जा रही है उम्र,…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: उज्जैन में कुत्तों के आतंक की घटनाएं कम नहीं हो…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun: देहरादून DM सविन बंसल की संस्तुति के बाद आबकारी सचिव ने…
UP Crime News: मैनपुरी के बेवर में जब एक महिला की तबियत खराब होती है…
India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगाई को लेकर नए आंकड़े जारी हुए…