संबंधित खबरें
कच्चा हरा प्याज खाने से शरीर की ये 6 आम बीमारियां भगती हैं कोसो दूर, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
अगर आप भी सर्दियों में खूब पीते हैं चाय या कॉफ़ी तो जान लें इससे होने वाले 5 भारी नुकसान
देसी चीज़ों से ठीक हो गया स्टेज 4 का कैंसर? सिद्धू की बीवी के शॉकिंग दावों पे क्या बोले डॉक्टर…सच्चाई सुनकर लगेगा झटका
300 पार शुगर को खत्म कर देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है…बस 15 दिनों तक करें ये काम
बादाम कैसे शरीर में जाकर बन जाता है जहर? खाने से पहले जान लें ये बातें…वरना पछताना पड़ेगा
डायबिटीज के मरीजों के लिए साइलेंट किलर है ये चीज, पता भी नहीं चलता कब आ खड़ी होती है मौत!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Keep Distance from Animal Products : इन दिनों वीगन लाइफस्टाइल को लोग काफी फॉलो कर रहे हैं। खाने पीने के साथ स्किन केयर में भी वीगन चीजों को प्रमोट किया जा रहा है। वीगनिज्म का उद्देश्य उन चीजों का इस्तेमाल बंद कर देना है जिसे बनाने के लिए जानवरों के प्रति शोषण किया गया हो।
ऐसे में वीगन स्किन केयर में भी ऐसी चीजों का प्रयोग किया जाता है, जिसमें जानवरों को बिना नुकसान किए बनाया गया हो। यहां हम आपको बता रहे हैं वीगन स्किन केयर रुटीन के बारे में और यह भी बता रहे हैं कि किन चीजों को वीगन स्किन केयर रुटीन में नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।
Keep Distance from Animal Products
हम स्किन केयर के दौरान कुछ ऐसी चीजें भी यूज करते हैं जिनको बनाने की प्रक्रिया में जानवरों के साथ क्रूरता का व्यवहार किया गया हो। कुछ लोग ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग नहीं करना चाहते और वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करते हैं। ओनलीमाईहेल्थ के मुताबिक, वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करने के कई अन्य फायदे भी हैं।
इसमें परबेन्स और सल्फेट्स जैसे हानिकारक तत्व नहीं होते जिसका स्किन पर दूरगामी असर पड़ता है। अगर आपकी स्किन आयली है तो वीगन स्किन केयर आपके लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। यही नहीं, वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो किया जाए तो मुंहासे, सूखापन, जलन और रेडनेस की परेशानी भी नहीं आती। तो आइए जानते हैं कि वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करते समय किन प्रोडक्ट का इस्तेमान नहीं करना चाहिए।
दरसअल शहद मधुमक्खियों से प्राप्त होता है। ऐसे में वीगनिज्म को फॉलो करने वाले लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बदले आप एलोवेरा, आर्गन आयल या फिर जोजोबा आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्लिसरीन भी जानवरों से प्राप्त फैट है इसलिए अगर आप वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करते हैं तो इसका प्रयोग भी ना करें।
जिलेटिन दरअसल जानवरों के शरीर से प्राप्त कोजलन होता है जिसे कई प्रोडक्ट में प्रयोग किया जाता है। ऐसे में अगर आप वीगन प्रोडक्ट ही प्रयोग में लाना चाहते हैं तो जिलेटिन से दूरी रखें।
एजिंग को रोकने के लिए कई कॉस्मेटिक्स हैं जिनमें कोलेजन का प्रयोग किया जाता है। अगर आप वीगनिज्म लाइफस्टाइल फॉलो करना चाहते हैं तो आपको कोलेजन से दूरी बनानी होगी। कोलेजन मछली, मवेशियों और घोड़ों से प्राप्त किया जाता है।
बढ़ती उम्र को रोकने के लिए जिस एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी रेटिनोल का प्रयोग किया जाता है दरअसल वह भी जानवरों की स्किन से प्राप्त किया जाता है। इस वजह से वीगनिज्म फॉलो करने वालों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.