इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Keep Distance from Animal Products : इन दिनों वीगन लाइफस्टाइल को लोग काफी फॉलो कर रहे हैं। खाने पीने के साथ स्किन केयर में भी वीगन चीजों को प्रमोट किया जा रहा है। वीगनिज्म का उद्देश्य उन चीजों का इस्तेमाल बंद कर देना है जिसे बनाने के लिए जानवरों के प्रति शोषण किया गया हो।
ऐसे में वीगन स्किन केयर में भी ऐसी चीजों का प्रयोग किया जाता है, जिसमें जानवरों को बिना नुकसान किए बनाया गया हो। यहां हम आपको बता रहे हैं वीगन स्किन केयर रुटीन के बारे में और यह भी बता रहे हैं कि किन चीजों को वीगन स्किन केयर रुटीन में नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।
Keep Distance from Animal Products
हम स्किन केयर के दौरान कुछ ऐसी चीजें भी यूज करते हैं जिनको बनाने की प्रक्रिया में जानवरों के साथ क्रूरता का व्यवहार किया गया हो। कुछ लोग ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग नहीं करना चाहते और वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करते हैं। ओनलीमाईहेल्थ के मुताबिक, वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करने के कई अन्य फायदे भी हैं।
इसमें परबेन्स और सल्फेट्स जैसे हानिकारक तत्व नहीं होते जिसका स्किन पर दूरगामी असर पड़ता है। अगर आपकी स्किन आयली है तो वीगन स्किन केयर आपके लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। यही नहीं, वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो किया जाए तो मुंहासे, सूखापन, जलन और रेडनेस की परेशानी भी नहीं आती। तो आइए जानते हैं कि वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करते समय किन प्रोडक्ट का इस्तेमान नहीं करना चाहिए।
दरसअल शहद मधुमक्खियों से प्राप्त होता है। ऐसे में वीगनिज्म को फॉलो करने वाले लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बदले आप एलोवेरा, आर्गन आयल या फिर जोजोबा आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्लिसरीन भी जानवरों से प्राप्त फैट है इसलिए अगर आप वीगन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करते हैं तो इसका प्रयोग भी ना करें।
जिलेटिन दरअसल जानवरों के शरीर से प्राप्त कोजलन होता है जिसे कई प्रोडक्ट में प्रयोग किया जाता है। ऐसे में अगर आप वीगन प्रोडक्ट ही प्रयोग में लाना चाहते हैं तो जिलेटिन से दूरी रखें।
एजिंग को रोकने के लिए कई कॉस्मेटिक्स हैं जिनमें कोलेजन का प्रयोग किया जाता है। अगर आप वीगनिज्म लाइफस्टाइल फॉलो करना चाहते हैं तो आपको कोलेजन से दूरी बनानी होगी। कोलेजन मछली, मवेशियों और घोड़ों से प्राप्त किया जाता है।
बढ़ती उम्र को रोकने के लिए जिस एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी रेटिनोल का प्रयोग किया जाता है दरअसल वह भी जानवरों की स्किन से प्राप्त किया जाता है। इस वजह से वीगनिज्म फॉलो करने वालों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…