होम / Garhwali Rotana Mithai : गढ़वाल की मशहूर मिठाई रोटाना

Garhwali Rotana Mithai : गढ़वाल की मशहूर मिठाई रोटाना

Neelima Sargodha • LAST UPDATED : February 21, 2022, 3:30 pm IST

Garhwali Rotana Mithai

Special Garhwali Mithai : आप सभी ने यूपी के गुलगुले, बिहार का ठेकुआ या कश्मीर की रोथ मिठाई जरूर खायी होगी। गढ़वाल की मशहूर मिठाई रोटाना भी एक ऐसी ही मिलती-जुलती मिठाई है। रोटाना, गढ़वाल की एक पारम्परिक मिठाई है जो हर त्यौहार और शादियों में बनाई जाती है। गढ़वाल में इसे आटे और गुड़ से तैयार किया जाता है और हर तीज-त्यौहार पर इसे जरूर बनाया जाता है। ये मिठाई खाने में जितनी स्वादिष्ट है, इसे बनाना उतना ही आसान है। आप इसे आसानी से घर पर आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए आपको गढ़वाल की मशहूर मिठाई रोटाना बनाने की विधि बताते हैं।

READ ALSO : Rice Paratha Recipe : घर पर कुछ नया ट्राई करना है तो बनाए चावल का पराठा

गढ़वाल की मशहूर मिठाई रोटाना बनाने की सामग्री (Ingredients For Making Garhwali Rotana Mithai)

  • सूजी – 2 चम्मच
  • गुड़ – 200 ग्राम
  • सौंफ – 1 चम्मच
  • गेहूं का आटा – 250 ग्राम
  • छोटी इलाइची का पाउडर – 2 चम्मच
  • तलने के लिए घी या तेल

गढ़वाल की मशहूर मिठाई रोटाना बनाने की विधि (Special Garhwali Mithai Banane Ki Vidhi)

  • गढ़वाली रोटाना बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़े प्लेट या थाली में मैदा और सूजी को मिला लें।
  • अब इसमें इलायची पाउडर, सौंफ और घी डालकर आटे को तब तक मलें जब तक कि छोटे-छोटे गोले या लड्डू ना बनने लगे।
  • आटे को हाथ में गूंथ कर देखिये और अगर वह चिपक जाता है तो इसका मतलब है कि आपने आटे में पर्याप्त घी डाल दिया गया है। अब इस आटे को एक तरफ रख दें।
  • अब एक पैन में 1 कप पानी गर्म करें और उसमें गुड़ डालें।
  • जब सारा गुड़ पानी में पिघल जाए तो चाशनी को थोड़ा गाढ़ा करने के लिए पकाएं।
  • इसके बाद चाशनी को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब इस चाशनी को आटे में मिलकर को सख्त आता गूंथें।
  • आपको आटे को तब तक गूंथना है जब तक कि उससे छोटे गोले या पेड़े ना बनने लगें।
  • अब इस आटे से मीडियम साइज के पेड़े बेल कर निकाल लीजिये।
  • आप चाहें तो काँटे या कांच की मदद से इस पर डिज़ाइन भी बना सकते हैं।
  • अब एक कढा़ई में तेल या घी गर्म करें और इसमें पेड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें। इसमें थोड़े बहुत दरार आना ठीक है। ये बाहर से कुरकुरा और अंदर से मुलायम होता है।
  • गढ़वाली रोटाना तैयार हैं। इन्हें कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें।
  • गर्म चाय की प्याली के साथ रोटाना का आनंद लें। और खुद भी खाएं और दुसरो को भी खिलाएं।

Garhwali Rotana Mithai

READ ALSO : Kashmiri Paneer Recipe : कश्‍मीरी पनीर की टेस्‍टी रेसिपी

READ ALSO : Holi Special Gujiya : होली पर बनाये स्पेशल गुजिया

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले के जज का दावा, कहा- अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिल रही जान से मारने की धमकियां-Indianews
IPL 2024: खतरे में पड़ सकती है विराट कोहली की Orange Cap, पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का कब्जा बरकरार
K-Drama: OTT प्लेटफार्म पर छायी हुई है ये कुछ कोरियन सीरीज़, K-DRAMA देखने वाले हो जाएं तैयार – Indianews
इस तरह ट्रोलर्स से डील करती है मिस यूनिवर्स Lara Dutta, बॉडी शेमिंग पर कही ये बात -Indianews
Bihar: जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला-Indianews
Manish Kashyap: बीजेपी में शामिल होंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! -Indianews
Tamannaah Bhatia: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब, जानें पूरा मामला- indianews
ADVERTISEMENT