होम / New Year with Sweet Dish नए साल की शुरुआत स्वीट डिश के साथ

New Year with Sweet Dish नए साल की शुरुआत स्वीट डिश के साथ

Neelima Sargodha • LAST UPDATED : December 31, 2021, 3:12 pm IST

New Year with Sweet Dish : भारत में छोटे से फंक्शन से लेकर बडे फंक्शनो तक में स्वीट डिश बनती है। बिना स्वीट डिश के हर फंक्शन अधोरा सा लगता है। नए साल का स्वागत स्वीट डिश के साथ करते है। ऐसे में नए साल के स्वागत पर आप अपनो का मुंह मीठा करना चाहते हैं तो मूंग का हलवा बेस्ट ओपशन है। स्वीट डिश के साथ करते है। आज हम आपको मूंग का हलवा बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इस रेसिपी के जरिए आपके अपने तारीफ करने से नहीं रह पाएगें।

मूंग के हलवे के लिए आवश्यक सामग्री New Year with Sweet Dish

  • मूंग की धुली दाल – 1/2 कप (100 ग्राम)
  • मावा – 1/2 कप (125 ग्राम )
  • चीनी – 3/4 कप (150 ग्राम)
  • घी – 1/2 कप (100 ग्राम)
  • इलाइची – 4 (छील कर पीस लें)
  • किशमिश – 1 टेबल स्पून
  • काजू – 20 से 25
  • बादाम – 7 से 8
  • पिस्ते -10 से 12

मूंग के हलवे की विधि New Year with Sweet Dish

मूंग के हलवे के लिए दाल पीसिए

  1. मूंग की दाल को धोकर 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिए।
  2. 3 घंटे बाद दाल को धोकर पानी से निकाल लीजिए।
  3. इस दाल को मिक्सी में डालकर बिना पानी के हल्का दरदरा पीसकर तैयार कर लीजिए।

मूंग के हलवे के लिए दाल भूनिए

  1. दाल पीसने के बाद, पैन गरम कीजिए और 2 से 3 छोटी चम्मच घी प्याली में छोड़कर बाकी घी पैन में डाल दीजिए।
  2. घी के पिघलने पर पिसी हुई दाल पैन में डाल दीजिए।
  3. दाल को लगातार चलाते हुए मध्यम आंच पर हल्की ब्राउन होने और अच्छी महक आने तक भून लीजिए।
  4. दाल के हल्के ब्राउन रंग के होने और दाल से घी अलग होने पर दाल भुनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए।
  5. इस दाल को भुनने में 15 मिनिट लगे हैं।
  6. पैन गरम होने के कारण दाल पैन में लगकर जल ना जाए इसलिए दाल को थोड़ी देर चलाते रहिए।

मूंग के हलवे के लिए मावा भूनिए

  1. मावा भूनने के लिए, कड़ाही गैस पर गरम कीजिए और घी डालकर पिघला लीजिए।
  2. पिघले हुए घी में मावा को हाथ से बारीक तोड़कर डाल दीजिए।
  3. मावा को धीमी और मध्यम आग पर हल्का सा रंग बदलने और खुशबू आने तक भून लीजिए।
  4. मावा के भुनने के बाद, गैस बंद कर दीजिए।
  5. मावा को भुनी हुई दाल में डालकर मिक्स कर दीजिए।

मूंग के हलवे के लिए चाशनी बनाइए

  1. कड़ाही को वापस गैस पर रखिए और इसमें चीनी डाल दीजिए।
  2. साथ ही 1।5 कप पानी डाल दीजिए और गैस जलाकर चीनी के घुलने तक चाशनी को पकने दीजिए।
    इसी दौरान, मेवे काट लीजिए।
  3. प्रत्येक काजू के 6 से 7 टुकड़े कर लीजिए और बादाम और पिस्तों को पतला-पतला लंबा काट लीजिए।
    इलाइची को कूटकर पाउडर भी बना लीजिए।
  4. चीनी के घुलते ही इसे चमचे से चला लीजिए, चाशनी बनकर तैयार है।
  5. चाशनी को भुनी दाल-मावा में डाल दीजिए और मिला लीजिए।
  6. इसे मध्यम आंच पर हलवे की कन्सिस्टेन्सी आने तक लगातार चलाते हुए पका लीजिए।
  7. साथ ही, हलवे में कटे हुए बादाम-काजू तथा किशमिश डालकर मिक्स कर दीजिए।
  8. हलवे की गाढ़ी कन्सिस्टेन्सी आने पर इसमें इलाइची पाउडर डालकर मिला दीजिए।
  9. हलवा बनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और हलवे को एक प्याले में निकाल लीजिए।
  10. हलवे पर 1 चम्मच घी डाल दीजिए।
  11. इससे हलवा दिखने में बढिया तो लगेगा ही, साथ में स्वाद भी बढ़ जाएगा।
  12. कटे हुए पिस्तों और बादाम से हलवे को गार्निश कीजिए।
  13. मूंग की दाल का लजीज हलवा बनकर तैयार है।
  14. मूंग की दाल के हलवे को फ्रिज में रखकर पूरे एक हफ्ते तक खाया जा सकता है।

मूंग के हलवे के लिए सुझाव

  1. मूंग दाल के बराबर ही घी डालकर दाल को भूनें, तो वह बरतन के तले पर चिपकती नहीं है।
  2. दाल भूनने के लिए नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल करें, तो थोड़े कम घी में भी दाल बिना चिपके भुन जाती है।
  3. हलवे में चीनी आप अपनी पसंद अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  4. हलवे में मेवे आप जो डालना चाहें डाल सकते हैं। इसमें आप चिरौंजी, नारियल या जो पसंद हो उसे डाल सकते हैं।
    3 से 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त

New Year with Sweet Dish

READ ALSO : What Are The Benefits Of Peanut Butter पीनट बटर खाने से होगा अद्भुत फायदे

READ ALSO : Benefits of Eating Makhana मखाना खाना सेहत के लिए अच्छा होते है

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

United Nations: केजरीवाल की बढ़ती मुश्किलों के बीच UN का आया बयान, जानें क्या कहा
शादी की अफवाहों के बीच Taapsee Pannu ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी, तस्वीरों में दिखा फ्लॉलेस चेहरा
Pune Railways Viral Video: पुणे में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, मौत को टक से छूआ फिर रेलवे स्टाफ ने बचा ली जान, देखें वीडियो
ट्रोलर्स के निशाने पर आई Hardik Pandya की पत्नी Natasa Stankovic, पति की वजह से हो रही हैं ट्रोल
कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका अब मिला 1700 करोड़ का नोटिस
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत के न्यायिक जाँच के आदेश, बेटे ने लगाए हैं गंभीर आरोप
April Rule Change: पैन-आधार, डेबिट को लेकर होने जा रहे बड़े बदलाव, यहां जानें कब और कैसे
ADVERTISEMENT