होम / Paneer Popcorn Recipe : घर पर कैसे बनाए टेस्टी और हेल्दी पनीर पॉपकॉर्न

Paneer Popcorn Recipe : घर पर कैसे बनाए टेस्टी और हेल्दी पनीर पॉपकॉर्न

Neelima Sargodha • LAST UPDATED : January 24, 2022, 11:50 am IST

Paneer Popcorn Recipe

Paneer Popcorn Recipe : पनीर हमारी सेहत के लिया काफी फायदेमंद होता है। पनीर का इस्तेमाल कई तरीकों जैसे पनीर की सब्जी, पनीर के पकोड़े, मटर पनीर, शाही पनीर आदि के तौर पर किया जाता है। हम पनीर का इस्तेमाल स्नैक्स के रूप में कर सकते है। आज हम घर पर टेस्टी और हेल्दी पनीर पॉपकॉर्न के टेस्टी स्नैक्स बनांएगे। पनीर पॉपकॉर्न लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

आप पनीर पॉपकॉर्न को हल्की भूख लगने पर भूख मिटाने के लिए खा सकते है। पनीर पॉपकॉर्न का स्वाद शाम की चाय के साथ खाने का परफेक्ट ऑप्शन है। यह बच्चों और बड़ो दोनों को काफी पसंद आने वाला स्नैक्स है। आज हम आपको पनीर पॉपकॉर्न बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस रेसिपी को आप घर पर ही स्वादिष्ट पनीर पॉपकॉर्न तैयार कर सकते हैं।

READ ALSO : Green Tea And Tomato Scrub : घर पर ग्रीन टी और टमाटर का स्क्रब कैसे तैयार करें

पनीर पॉपकॉर्न बनाने के लिए सामग्री Cheese Popcorn Recipe

  • पनीर – 250 ग्राम
  • बेसन – 1 कप
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टेबल स्पून
  • हल्दी पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
  • काली मिर्च – 1/4 टी स्पून
  • बेकिंग सोड़ा – 1 चुटकी
  • ब्रेड का चूरा – 1/2 कप
  • ड्राई पर्साले – 1/4 टी स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

पनीर पॉपकॉर्न बनाने की विधि Paneer Popcorn Recipe

Paneer Popcorn Recipe
Paneer Popcorn Recipe
  1. पनीर पॉपकॉर्न बनाने के लिए एक बर्तन में सबसे पहले पनीर के चौकोर टुकड़े कर ले।
  2. उसके बाद उसमें कश्मीरी लाल मिर्च, अजवायन, काली मिर्च, ड्राई पासर्ले और स्वादानसुार नमक डाल दे।
  3. अब हल्के हाथ से पनीर केसाथ इन मसालों को मिलाए।
  4. इस बात का ध्यान रखें कि पनीर के टुकड़े टूट न जाए।
  5. अब एक दूसरा बर्तन लें और उसमें बेसन डाले।
  6. इसके बाद कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, बेकिंग सोड़ा, हल्दी पाउडर और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर दे।
  7. इसके बाद इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर ले।
  8. इसके बाद घोल को अच्छी तरह से मिलाएं और उसमें पड़ी सारी गांठों को खत्म कर दे।
  9. ध्यान रखें कि घोल एकदम चिकना और गांठ रहित होना चाहिए।
  10. अब पनीर के क्यूब्स को बेसन के इस घोल में डालकर डुबों दे।
  11. इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर गैस पर गर्म करने के लिए रख दे।
  12. जब तेल गर्म हो जाए तो बेसन कोटेट पनीर को ब्रेड के चूरे में डालकर चारों तरफ से अच्छी तरह से चूरा कोट कर दें फिर इन्हें कड़ाही में डालकर फ्राई करे।
  13. पनीर को सुनहरा होने तक फ्राई करना है।
  14. इसी तरह सारे पनीर क्यूब्स को तल ले।
  15. स्नैक्स के लिए आपके स्वादिष्ट पनीर पॉपकॉर्न बनकर तैयार हो चुके है।
  16. शाम की चाय के साथ इनका मज़ा लिया जा सकता है।

Paneer Popcorn Recipe

READ ALSO : Hot And Sour Soup Recipe : सर्दियों में घर पर बनाएं हेल्दी व टेस्टी हॉट एंड सॉर सूप

READ ALSO : How To Protect To Omicron : नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से खुद की रक्षा कैसे करे

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Uttar Pradesh: रील के लिए स्टंट रिकॉर्ड कर रहा था शख्स, हुआ कुछ ऐसा कि जान से धोना पड़ा हाथ
Ankita Lokhande ने Sushant Singh Rajput के परिवार के दर्द को किया बयां, न्याय को लेकर आने वाली कठिनाइयों का किया खुलासा -Indianews
किंग में Suhana संग इस रोल को निभाते नजर आएंगे Shah Rukh Khan, स्क्रिप्ट में किए गए बड़े बदलाव -Indianews
Vasuki Indicus: IIT रूड़की की बड़ी खोज, मगरमच्छ निकला दुनिया का सबसे बड़ा सांप-Indianews
War 2 के सेट पर Hrithik Roshan से मिले फ्रांस के कॉन्सल जनरल जीन-मार्क सेरे-चार्लेट, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात
Lok Sabha Election: बीजापुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात CRPF कांस्टेबल शहीद, UBGL फटने से हुआ था घायल
काम पर लौटने को तैयार हैं Salman Khan, कड़ी सुरक्षा के बीच इस दिन से शुरू करेंगे सिकंदर की शूटिंग -Indianews