होम / Shahi Paneer Recipe शाही पनीर रेसिपी

Shahi Paneer Recipe शाही पनीर रेसिपी

Sunita • LAST UPDATED : November 6, 2021, 1:41 pm IST

Shahi Paneer Recipe शाही पनीर भारत में सबसे लोकप्रिय मुगलई डिशेज में से एक है। इस पनीर रेसिपी का स्वाद बेहतरीन होता है और यही वजह है कि ये तकरीबन हर रेस्टोरेंट या ढाबे के मेनू में पाया जाता है। ये मलाईदार शाही पनीर रेसिपी चावल, चपाती, नान या पराठे के साथ भी खाई जा सकती है। शाही रसोई से निकली, ये मुगलई शाही पनीर बहुत सारे दही और सूखे मेवों का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है।

जिसमें मुख्य रूप से काजू और बादाम शामिल होते हैं। शाही पनीर की खासियत है कि इसमें मसाले और मलाई का इस्तेमाल किया जाता है। जो इसमें एक ऐसी सुगंध लाती है जो आपके मुंह में पानी ला सकती है। ये सभी उम्र के लोगों की पसंद है। शाही पनीर की ये रेसिपी विशेष अवसरों, त्योहारों पर भी बनाई जा सकती है और अपनी पसंद की किसी भी रोटी के साथ इसका आनंद लिया जा सकता है।

शाही पनीर की सामग्री Shahi Paneer Recipe

  • 500 ग्राम पनीर
  • 1 इंच अदरक
  • 3 हरी इलायची
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 1/2 कप टमाटर प्यूरी
  • आवश्यकता अनुसार पानी
  • 1/2 कप बादाम
  • 2 प्याज
  • 3 हरी मिर्च
  • 1/2 कप दही
  • 6 बड़े चम्मच घी
  • 1 कप दूध
  • आवश्यकता अनुसार नमक
  • 1/2 कप काजू
  • सजाने के लिए 1 मुट्ठी हरा धनिया
  • 1/4 कप फ्रेश क्रीम

स्टेप 1- सभी सब्जियों को काटकर बादाम-काजू का पेस्ट बना लें Shahi Paneer Recipe

इस क्रीमी शाही पनीर रेसिपी को बनाने के लिए प्याज, हरी मिर्च, टमाटर के साथ अदरक और हरा धनिया अलग-अलग काट लें। अब एक बाउल में दही डालकर अच्छी तरह फेंट लें। अगर आप जल्दी में हैं तो कटे हुए टमाटर की जगह टमाटर प्यूरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस रेसिपी को और स्वादिष्ट बनाने के लिए आप मसाले को अलग से भून कर ग्रेवी में डाल सकते हैं। इससे आपकी रेसिपी और भी सुगंधित हो जाएगी। अब काजू और बादाम को थोड़े से पानी का इस्तेमाल कर अलग-अलग पीस लें और काजू और बादाम का पेस्ट बना लें। जरूरत होने तक इन्हें अलग रख दें।

स्टेप 2- दही से प्याज-टमाटर की ग्रेवी तैयार करें Shahi Paneer Recipe

इसके बाद एक पैन को मध्यम आंच पर रखें और उसमें 3 टेबल स्पून घी गर्म करें। 4 से 5 मिनट के लिए कटी हुई प्याज, अदरक, हरी मिर्च और हरी इलायची डालें। टमाटर प्यूरी डालें और पैन को ढक्कन से ढक दें। तकरीबन 8 से 10 मिनट तक इन्हें पकाएं।

फिर फेंटा हुआ दही डालें और 5 मिनट तक पकाएं और पैन में एक कप पानी डालें। एक और 2 मिनट के लिए पकाएं। जब ग्रेवी पक जाए तो इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें। जब ये पर्याप्त ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सर जार में डालें और मुलायम होने तक पीस लें और एक तरफ रख दें।

स्टेप 3- ग्रेवी में पनीर क्यूब्स डालें और 3-5 मिनट तक पकाएं Shahi Paneer Recipe

अब एक दूसरे पैन में बचा हुआ घी गर्म करें और उसमें पिसी हुई ग्रेवी के साथ लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, काजू और बादाम का पेस्ट और नमक डालें। इसे उबाल लें या जब तक ग्रेवी गाढ़ी न हो जाए। फिर पनीर क्यूब्स और दूध डालें। एक और 3 से 5 मिनट तक पकाएं। जब तक ग्रेवी पक रही हो, पनीर को क्यूब्स में काट लें और जरूरत होने तक एक तरफ रख दें। दो क्यूब्स लें और उन्हें सजाने के लिए कद्दूकस कर लें।

स्टेप 4- गार्निश करें और सर्व करें Shahi Paneer Recipe

इस स्वादिष्ट उत्तर भारतीय पनीर रेसिपी को कटे हुए हरे धनिये और कद्दूकस किए हुए पनीर से गार्निश करें। अगर आपको ये क्रीमी पसंद है तो आप कुछ ताजी क्रीम मिला सकते हैं। ये न केवल आपकी डिश को स्वादिष्ट बनाएगा बल्कि साथ ही ये स्वाद में चार चांद लगा देगा। रूमाली रोटी या नान के साथ गर्मा-गर्म परोसें और आनंद लें।

Read Also : Jaggery Recipes for Babies सर्दियों में बच्चों को खिलाएं गुड़ के भरवां पराठे

Read Also : Latest Bhai Dooj 2021 Wishes Messages in Hindi and English

Read Also : Bhai Dooj 2021 Messages from Brother to Sister

Read Also : Bhai Dooj 2021 Status Messages

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

HMD Pulse: इन जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हुई HMD Pulse सीरीज, जानिए इसकी खासियत- Indianews
Tiktok Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति ने टिकटॉक पर प्रतिबंध वाले विधेयक पर किया हस्ताक्षर, सीनेट से भारी बहुमत से प्रस्ताव पारित – India News
Peepal Ke Upay: पीपल के पत्ते से ये समस्याएं होंगी जल्द दूर, बस अपनाएं ये तरीके- Indianews
Vivah Yog: इन जातकों को मिलता है मनचाहा वर, शादी भी हो जाती है जल्द- Indianews
DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रन से गुजरात टाइटंस को दी मात, पंत-अक्षर ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी – India News
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी 3 SUV, कीमत इतनी कम कि सुनकर भरोसा नहीं होगा- Indianews
Affordable CNG Cars: कम दाम, बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ इको-फ्रेंडली, शानदार हैं ये सीएनजी कारें- Indianews
ADVERTISEMENT