Hindi News / Health / Kidney Infection Symptoms Risk Of Rotting Kidneis May Increase Know Symptoms Of Hidden Enemy Or Else You Will Die

सड़ती किडनी का बढ़ सकता है खतरा, जान लें इस छुपे दुश्मन के लक्षण वरना बन जाएंगे काल!

Kidney Infection Symptoms: किडनी हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। किडनी खून को साफ करने का काम करती है और शरीर से खराब पदार्थों को पेशाब के जरिए बाहर निकालती है। लेकिन जब बैक्टीरिया या किसी भी तरह का वायरस किडनी में प्रवेश कर जाता है। तो किडनी में संक्रमण हो सकता है। किडनी संक्रमण आपकी एक या दोनों किडनी को प्रभावित कर सकता है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Kidney Infection Symptoms: किडनी हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। किडनी खून को साफ करने का काम करती है और शरीर से खराब पदार्थों को पेशाब के जरिए बाहर निकालती है। लेकिन जब बैक्टीरिया या किसी भी तरह का वायरस किडनी में प्रवेश कर जाता है। तो किडनी में संक्रमण हो सकता है। किडनी संक्रमण आपकी एक या दोनों किडनी को प्रभावित कर सकता है। किडनी संक्रमण यूटीआई का ही एक प्रकार है। मेडिकल भाषा में इसे पायलोनेफ्राइटिस कहते हैं। जानिए किडनी में संक्रमण होने पर क्या लक्षण दिखते हैं।

किडनी संक्रमण के लक्षण

  • उल्टी या जी मिचलाना और बुखार
  • बार-बार पेशाब आना
  • पेशाब में खून या मवाद आना
  • सेप्सिस, डायरिया
  • पीठ, हाथ या कमर में दर्द
  • कंपकंपी या ठंड लगना
  • पेट में दर्द और जलन
  • पेशाब से बदबू आना
  • बहुत कमज़ोरी या थकान महसूस होना
  • भूख न लगना
  • बीमार महसूस होना

किडनी इंफेक्शन के कारण

किडनी इंफेक्शन किसी भी उम्र में और कभी भी हो सकता है। हालांकि, डॉक्टरों का मानना ​​है कि महिलाओं को किडनी इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा, अगर किसी पुरुष को 60-65 साल की उम्र में यूटीआई हो जाता है, तो भी इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।

यूरिक एसिड को जड़ से खत्म कर देगी ये हरी सब्जी! ब्लड शुगर भी होगा कंट्रोल, जानें इसका सही इस्तेमाल और जबरदस्त फायदे

Kidney Infection Symptoms: सड़ती किडनी का बढ़ सकता है खतरा

  • यूटीआई होना
  • किडनी स्टोन
  • गर्भावस्था
  • मधुमेह
  • टॉयलेट कैथेटर लगवाना
  • पुरुषों में प्रोस्टेट का बढ़ना
  • शारीरिक संबंध के दौरान
  • किसी दवा या मेडिकल कंडीशन की वजह से कमज़ोर इम्युनिटी
  • रीढ़ की हड्डी में चोट और नर्व डैमेज
  • वेसिकोरेटेरल रिफ्लक्स

इस 1 हरे पत्ते का पाउडर बुढ़ापे में भी देगा आपको जवानी जैसी तंदुरस्ती, दिखेगा ऐसा लाजवाब फायदा की रह जाएंगे दंग!

किडनी इंफेक्शन से कैसे बचें

अगर आप किडनी इंफेक्शन से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले यूटीआई से बचाव करना ज़रूरी है। इससे किडनी इंफेक्शन को रोकने में मदद मिल सकती है। ज़्यादातर किडनी इंफेक्शन ब्लैडर और मूत्रमार्ग के इंफेक्शन से शुरू होते हैं। इसके अलावा ये सावधानियां बरतें।

  • दिन भर खूब पानी पिएं
  • संभोग के बाद शौचालय जाएं
  • सुरक्षा योजना सावधानी से चुनें
  • अपने जननांगों को आगे से पीछे तक पोंछें
  • जब भी आपको पेशाब करने का मन करे तुरंत पेशाब कर दें, उसे रोककर न रखें
  • अपने गुप्तांगों को साफ रखें
  • कब्ज से बचें और उसका इलाज करवाएं

क्या आपको भी बनती है बार-बार गैस? आज ही पेट में जहर बनाने वाली इन 5 चीजों को दीजिये छोड़, तुरंत मिलेगी राहत!

Tags:

Kidney Infection Symptoms
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue