India News(इंडिया न्यूज),Kidney Infection Symptoms: किडनी हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। किडनी खून को साफ करने का काम करती है और शरीर से खराब पदार्थों को पेशाब के जरिए बाहर निकालती है। लेकिन जब बैक्टीरिया या किसी भी तरह का वायरस किडनी में प्रवेश कर जाता है। तो किडनी में संक्रमण हो सकता है। किडनी संक्रमण आपकी एक या दोनों किडनी को प्रभावित कर सकता है। किडनी संक्रमण यूटीआई का ही एक प्रकार है। मेडिकल भाषा में इसे पायलोनेफ्राइटिस कहते हैं। जानिए किडनी में संक्रमण होने पर क्या लक्षण दिखते हैं।
किडनी इंफेक्शन किसी भी उम्र में और कभी भी हो सकता है। हालांकि, डॉक्टरों का मानना है कि महिलाओं को किडनी इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा, अगर किसी पुरुष को 60-65 साल की उम्र में यूटीआई हो जाता है, तो भी इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
Kidney Infection Symptoms: सड़ती किडनी का बढ़ सकता है खतरा
अगर आप किडनी इंफेक्शन से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले यूटीआई से बचाव करना ज़रूरी है। इससे किडनी इंफेक्शन को रोकने में मदद मिल सकती है। ज़्यादातर किडनी इंफेक्शन ब्लैडर और मूत्रमार्ग के इंफेक्शन से शुरू होते हैं। इसके अलावा ये सावधानियां बरतें।