India News (इंडिया न्यूज़), Kidney Stone Treatment: किडनी स्टोन आज के समय में बहुत आम बिमारी बन चुकी है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कोई भी किडनी स्टोन से ग्रसित हो सकता है। इसके कारण पेशाब करने में परेशानी होती है और पेट से लेकर पीठ में असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। पर अब चिंता की कोई बात नही है, हम आज किडनी स्टोन के लिए सरल और आसान उपाय जानेंगे। जिससे आपको बिना अस्पताल के चक्कर लगाए घर पर ही राहत मिल जाएगा।किडनी स्टोन को जड़ से खत्म करने के लिए आपको ऐसी चीज़ों का उपयोग करना जरूरी होगा जो स्टोन को गलाने का काम करें और यूरिन के जरिये ये छोटे-छोटे टुकड़ों में बाहर निकल सके।
अगर शरीर में दिखाई दे रहें हैं ये 5 लक्षण तो हो जाए सावधान, हो सकता है किडनी इंफेक्शन
कुल्थी की दाल- किडनी स्टोन को जड़ से मिटाने के लिए कुलथी दाल का पानी पिया जाता है। इसके लिए रात में एक जग पानी में एक कप दाल भिगो दें और सुबह खाली पेट छानकर इसका पानी पियें। इस नुस्खे का उपयोग आप नियमित रूप से कर सकते हैं।
कद्दू और परवल- अहार में बदलाव करें, क्योंकी अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित आहार काफी जरूरी होता है। इसके साथ अनानास के जूस को भी आहार में शामिल करलें। क्योंकि ये जूस पूरे शरीर को सफाई करता है। आप कद्दू का सेवन भी सकते हैं। कद्दू में बहुत सारा पानी होता है, परवल की सब्जी भी किडनी स्टोन से भी राहत दिलाती है।
टमाटर- पालक से परहेज- किडनी स्टोन की सबसे बड़ी वजह कम पानी पीना है। आजकल के समय में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें पानी पीना भी याद नहीं रहता। आपको पता ही नहीं चल पाता कि आप प्यासे हैं। इसके अलावा अगर टमाटर और पालक अधिक मात्रा में सेवन करने पर किडनी स्टोन की समस्या बढ़ जाती है।
सेहत बनाने की जगह बिगाड़ देगा इस फल का 1 टुकड़ा, इन लोगों को करना चाहिए खाने से परहेज
अधिक मात्रा पानी पीएं- प्रतीदिन कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पियें। किडनी में पथरी होने का सबसे बड़ा कारण कम पानी पीना है। पानी गुर्दे की पथरी को टुकड़ों में शरीर से बाहर निकाल सकता है।
लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहने से शरीर एक्टिव नहीं रहता, जिससे किडनी स्टोन की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि हर घंटे कम से कम पांच मिनट पैदल चलें। सुबह की सैर बेहतर है। हो सके तो सुबह योग करें। अगर हम खान-पान और शारीरिक गतिविधियों से जुड़ी इन आदतों का पालन करेंगे तो किडनी स्टोन की समस्या हमारे आस-पास भी नहीं आएगी। साथ ही जिन लोगों को पहले से यह समस्या है, उन्हें भी जल्द आराम मिलेगा।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…