इंडिया न्यूज (Lemon beneficial for health)
नींबू विटमिन सी से भरपूर होता है जो कि इम्यूनिटी बढ़ाता और शरीर की कई बीमारियों को दूर करता है। नींबू में एंटीएलर्जिक, एंटी वायरस, एंटी बैक्टीरियल और कई एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। तो आइए जानते हैं नींबू के इस्तेमाल से जुड़े घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं।
डैंड्रफ का है रामबाण इलाज: बालों में डैंड्रफ की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में इस समस्या में नींबू एक रामबाण इलाज के रूप में काम करती है। नींबू का एटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ बेअसर करता है, खुजली कम करता है और स्कैल्प की सफाई करता है। इसके अलावा नींबू का विटामिन सी बालों की चमक बढ़ाने में भी मददगार है।
फटी एड़ियों को साफ करें: फटी एड़ियों को साफ करने में नींबू बहुत ही फायदेमंद है। दरअसल, इसका विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुण एंड़ी की गंदगी को फर्मेंटेट करके साफ करता है और फिर ये फटी एड़ियों को साफ करता है। इस तरह आप इन तमाम कामों में नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो, घर पर नींबू रखें और इसे सेहतमंद रखने के साथ खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें।
कोल्ड और फ्लू का इलाज: 2 बड़े चम्मच शहद, नींबू का रस और चाय मिलाएं, फिर इसे उबलते पानी में डुबोएं। यह पेय नहीं केवल सर्दी और फ्लू को दूर करने में मदद करेगा। बल्कि आपको कुछ नींद लेने में भी मदद करेगा। सर्दी एक वायरल बीमारी है जो कि कमजोर इम्यूनिटी के कारण होती है। इसका विटामिन सीबलगम को पिघला कर सीने में जमा कफ को साफ करने में मदद करता है।
नींबू से बनाएं वेट लॉस डिटॉक्स ड्रिंक्स: बहुत से लोग मोटापे और इससे होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझते हैं। वजन घटाने में नींबू का इस्तेमाल डिटॉक्स ड्रिंक्स के साथ लोकप्रिय हो गया। दरअसल नींबू को गर्म पानी में मिला कर पीने से आप अपनी भूख को कम कर सकते हैं और अपने पाचन में सुधार कर सकते हैं। आप नींबू और शहद के मिश्रण को एक साथ ले कर वेट लॉस कर सकते हैं।
पथरी की समस्या में फायदेमंद : हमारा किडनी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। नींबू साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है जो पथरी बनने से रोकता है। साथ ही कुछ शोध बताते हैं, जिन लोगों को किडनी की पथरी की समस्या होती है उनके लिए लेमोनेड थेरेपी बहुत ही फायदेमंद है। नींबू का विटामिन सी पथरी को तोड़ कर इसे शरीर से फ्लश करने में भी मदद करता है।
स्किन के लिए फायदेमंद: अगर आप चमकदार और साफ त्वचा पाने के लिए प्राकृतिक तरीके की तलाश कर रहे हैं, तो नींबू इसका उपाय है। त्वचा के लिए नींबू कई तरह से काम करता है। ये काले धब्बों का हल्का करता है, झुर्रियों को कम करता है और अंडरआर्म्स, झाईयों और काले घुटनों और कोहनी को साफ करने में मददगार है।
खुजली और एलर्जी में फायदेमंद: अगर आपको कोई कीड़ा काट ले तो तुंरत उस पर नींबू लगाना आपको खुजली और एलर्जी से बचा सकता है। दरअसल, नींबू में खुजली को कम करने वाला है। इसके लिए एक कॉटन बॉल को थोड़े से नींबू के रस में भिगोकर खुजली वाली जगह पर लगाएं। इसके अलावा ये एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को करने में मददगार है।
ये भी पढ़ें : Beetroot is Helpful in Cancer हार्ट से लेकर कैंसर तक से लड़ने में मददगार है चुकंदर
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए…
India News (इंडिया न्यूज),UP Police Constable Cut Off: UP के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव…
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर की रिकवरी में आयुर्वेद और प्राकृतिक…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद…