India News (इंडिया न्यूज), Liver Cleaning Tips : लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही अहम अंग है। हमें स्वस्थ रहने के लिए कम से कम 30 दिनों में एक बार अपने लीवर को जरूर साफ करना चाहिए । हमें कभी भी अपने लीवर की सेहत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्यूंकि अगर हमरा लिवर स्वस्थ है तब तक हमे जल्दी कोई बीमारी नहीं हो सकती। ख़राब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से हमारे लिवर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आईये जानते है की कैसे घरेलु तरीकों से ही लिवर को कैसे साफ़ और स्वस्थ रखा जा सकता है।
अगर आपके लिवर में किसी प्रकार की परेशानी है तो समय रहते इलाज कराना बहुत जरुरी होता है , ऐसा न करने से छोटी सी बीमारी भी एक बड़ा रूप ले सकती है जिससे मौत का खतरा बढ़ सकता है। लीवर का कमज़ोर होना या लीवर की खराबी, इसके बिमारी के कई कारण हो सकते है। लीवर में दर्द होना, भूख न लगना और भी बहुत इस बिमारी के सामान्य लक्षण है।
शरीर में छुपकर इंसान को खोखला कर देती है ये बीमारी, नाक में दिखता है इसका खतरनाक लक्षण
चेहरे पर धब्बे : कभी-कभी चेहरे का रंग पीला पड़ने लगता है और चेहरे पर सफ़ेद धब्बे भी आने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हो तो यह कोई अच्छा संकेत नहीं है। ऐसी स्तिथि में तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें ।
आँखों में पीलापन : यदि आँखों का सफ़ेद भाग, पीला पड़ने लगे तो यह भी चिंता का विषय है । आँखों के पीले पड़ने को नज़रअंदाज़ ना करे, यह कोई गंभीर रूप ले सकती है। लिवर के खराबी से आँखें और नाख़ून भी पीले पड़ने लगते है।
स्वाद ना आना : अगर आपको भी खाने का कोई स्वाद नहीं आता तो ये कोई आम बात नहीं है। अगर आपसे खाना नहीं खाया जाता तो यह भी ध्यान देने वाली बात है। लिवर मी एक बाइल नाम का एंजाइम मौजूद होता है जो बहुत कड़वा होता है । लिवर के ख़राब होने पर, बाइल मुँह तक पहुँच जाता है जिसकी वजह से मुँह का स्वाद ख़राब हो जाता है।
पाचन तंत्र की कमज़ोरी : लिवर ख़राब होने का सबसे बड़ा संकेत है आपके पाचन तंत्र में समस्या आना। हाजमे की खराबी लिवर की परेशानियों को झलकती है। लिवर में प्रॉब्लम के कारण ज्यादा मिर्च मसाला आपको सीने में भी जलन कर सकता है।
लहसुन : बड़े- बुजुर्ग का मानना था की सुबह 2 – 3 कच्ची लहसुन की कलियाँ चबानी चाहिए। रिसर्चस के मुताबिक सुबह कच्ची लहसुन सेहत खास कर के लिवर के सेहत के लिए अच्छी होती है। हमे लहसुन खाने के बाद एक दो गिलास पानी जरूर से पीना चाहिए। लहसुन हमारे लिवर को साफ रखने में असरदार है।
नींबू : कागजी नींबू के चार टुकड़ें करे। फिर एक भाग में काली मिर्च का चूर्ण, दूसरे में काला नमक , तीसरे में साँठ का चूर्ण और चौथे में मेिश्री का चूर्ण भर दें। रात को प्लेट में रखकर ढंक दें।सुबह भोजन करने से 1 गहनता पहले इनके फांक (टुकड़ा) को मन्दी आंच या तवे पर गर्म करके चूस लें।
जामुन : जामुन गर्मी का फल है। गर्मी के मौसम में 200-300 ग्राम पके हुए जामुन प्रतिदिन खाली पेट खाने से लिवर की खराबी से राहत मिलता है।
सेब का सिरका : सेब का सिरका रोज खाना खाने के साथ खाना चाहिये। इससे हमारा लीवर साफ सुथरा हो जाता है। सेब का सिरका हमारे लीवर को साफ करने में काफी मदद करता है।
किशमिश : सबसे पहले किशमिश को धो लें और एक पैन में 2 कप पानी उबाल कर इसमें 150 ग्राम किशमिश डाल कर रात भर भिगोएं। फिर इसको छान ले और खाली पेट पी लें। इसका सेवन करने के 25-30 मिनट बाद नाश्ता कर लें। इससे लीवर और किडनी साफ दोनो साफ़ होते है।
10 साल पुरानी Diabetes को जड़ से खत्म कर देगी ये एक चीज, इस उपाय को करना है बेहद आसान
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…