India News (इंडिया न्यूज), Mediastinal Tumor: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में डॉक्टरों ने एक ऐतिहासिक सर्जरी की है। यहां 52 साल की महिला के फेफड़े और दिल से एक पांच किलो का ट्यूमर निकाला गया है। किसी व्यक्ति के अंदर 5 किलो का ट्यूमर होना बहुत ही दुर्लभ है। महिला को पिछले दो महीनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, और ऑपरेशन से पहले उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।
ट्यूमर ने हार्ट को दबाकर अपनी जगह से खिसकाया
डॉक्टरों का कहना है कि इतनी बड़ी साइज का ट्यूमर न केवल महिला के फेफड़े और दिल को भी प्रभावित कर रहा था, बल्कि इससे महिला का दिल भी दूसरी तरफ शिफ्ट हो गया था। ट्यूमर इतना बड़ा था कि उसने महिला के हार्ट को दबाकर उसे अपनी जगह से खिसका दिया था, जिससे सांस नली भी प्रभावित हो गई थी। यह ट्यूमर मेडिकल भाषा में ‘मेडिस्टाइनल ट्यूमर’ के रूप में जाना जाता है।
हार्ट में जमा हुआ है कई सालों का कचरा, टालना चाहते हैं खतरा तो ये 4 तरीके फ्लश होजाएगी सारी गंदगी!
दिल से चिपका हुआ था ट्यूमर
सर्जरी कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष गुप्ता और चेस्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू की टीम ने की थी। डॉक्टरों ने बताया कि इतनी बड़ी और जटिल सर्जरी से पहले महिला की हालत बेहद गंभीर थी। सीटी स्कैन व अन्य जांच के बाद यह पता चला कि, महिला की छाती के भीतर उसके दिल से चिपका हुआ एक बहुत बड़ा ट्यूमर पैदा हो गया है। महिला को हाईप्रेशर वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया हुआ था। इस ऑपरेशन से ना केवल रायपुर बल्कि छत्तीसगढ़ के चिकित्सा क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम हुई है। इसके साथ ही राज्य में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर में एक आधुनिक मेडिसिटी के निर्माण की योजना भी चल रही है, जो छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।