India News (इंडिया न्यूज़), Medicine Ban: बुखार और विभिन्न दर्द से राहत मिलने वाली कई दवाएं अब दुकानों पर उपलब्ध नहीं होंगी। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का ये कहना है कि ये दवाएं अच्छी नहीं हैं और इनके इस्तेमाल से लोगों की सेहत को खतरा पैदा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 150 से भी अधिक दवाओं पर बैन लगा दिया गया है। सरकार ने ट्रामाडोल, पैरासिटामोल, कैफीन और टॉरिन के कॉम्बिनेशन पर भी रोक लगा दिया गया है। इन संयोजनों का उपयोग दर्द निवारक के रूप में किया गया है। इसमें कहा गया है कि ट्रामाडोल एक ओपिओइड आधारित दर्द निवारक दवा है, यही वजह है कि बैन लगाने का फैसला लिया गया है।
दूसरे हनीमून पर Sonakshi Sinha ने अपने पति पर लुटाया प्यार, US वेकेशन से रोमांटिक फोटोज की शेयर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं पर बैन की बात को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में की गई बात के मुताबिक, कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के सेक्शन 26(ए) के तहत इन सभी संबंधीत दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग, बिक्री और प्रसार पर बैन लगा दिया गया है। इस बैन को शिघ्र प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यानी नोटिफिकेशन में उन सभी 150 से अधिक दवाओं के नाम हैं, उन दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग के साथ बिक्री भी जल्द हीं बंद होगी।
मंत्रालय ने जिन दवाओं पर रोक लगाया गया है, उनमें से ज्यादा दवाओं का इस्तेमाल बुखार और दर्द जैसी बीमारियों के लिए किया जाता है। इन सभी बैन दवाओं में पैरासिटामोल 125एमजी+एसिक्लोफेनाक 50एमजी कॉम्बिनेशन वाले दवाओं का नाम भी शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ सेट्रीजीन एचसीएल + पैरासिटामोल + फेनिलफ्रीन एचसीएल, मेफेनामिक एसिड + पैरासिटामोल इंजेक्शन, पैरासिटामोल + क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + फेनिल प्रोपेनोलामाइन, लेवोसेट्रीजीन + फेनिलफ्रीन एचसीएल + पैरासिटामोल, और कैमिलोफिन डाइहाइड्रोक्लोराइड 25एमजी + पैरासिटामोल 300एमजी भी लिस्ट में जुड़ा है।
Love Marriage: भतीजी से लव मैरिज करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी कमिश्नर निलंबित
स्वास्थ्य मंत्रालय समय-समय पर दवाओं पर रोक लगाता रहता है। ऐसी दवाएं जो बिना उचित परीक्षण के बाजार में उतारी गई पाई जाती हैं या जिनके इस्तेमाल से लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा होने की संभावना है, उन पर रोक लगा दिया जाता है। मंत्रालय ने यह कार्रवाई एक विशेषज्ञ समिति और औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड से मिली सलाह के आधार पर की है। इससे पहले, सरकार ने मार्च 2016 में 344 संयोजन दवाओं और जून 2023 में 14 दवाओं पर रोक लगा दिया था।
फेफड़ों की गंदगी को 1 ही झटके में बाहर कर देगा ये लाल रंग का जूस, सांस लेने में मिलेगी राहत
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…