India News (इंडिया न्यूज़), How Does Alcohol Become Poison: दुनियाभर में कई लोग शराब पीने के शौकीन हैं। वहीं, कई लोग इसके साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने के भी शौकीन हैं। तो यहां जान लें कि एक ऐसी चीज है, जो शराब के साथ मिलने पर जहरीली हो जाती है।
ये चीज शराब को बनाती है जहरीली
विशेषज्ञों के मुताबिक, सामान्य शराब में एथिल अल्कोहल होता है, जो जानलेवा नहीं होता, लेकिन अगर शराब में मेथेनॉल (Methanol) मिला दिया जाए तो ये जहरीली हो जाती है। जब शरीर में 15 मिली लीटर से ज्यादा मेथेनॉल पहुंचता है तो ये शरीर में केमिकल रिएक्शन शुरू कर देता है। फॉर्मेल्डिहाइड में बदलते ही ये तेजी से फॉर्मिक एसिड बनाने लगता है।
जानकारी के अनुसार, ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को खराब कर देता है। सबसे पहले एल्कोहॉलिक रेटिनोपैथी की वजह से आंखों की रोशनी चली जाती है। खून में एसिड घुलने की वजह से दिमाग, किडनी, दिल और फेफड़े सभी को नुकसान पहुंचने लगता है। हाइपोक्सिया की वजह से खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है, व्यक्ति का ब्लड प्रेशर अचानक कम होने लगता है।
मेथनॉल शरीर को किस तरह पहुंचाता है नुकसान?
मेथनॉल युक्त शराब का सेवन जहर के बराबर माना जाता है। लेकिन कोई व्यक्ति इसे पीता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेथनॉल से होने वाले जहर का शरीर पर गंभीर असर पड़ता है। इसमें लकवा, अंधापन, कोमा, सांस संबंधी बीमारियां, मेटाबॉलिज्म का फेल होना शामिल है। इसके अलावा मेटाबॉलिक एसिडोसिस भी मेथनॉल विषाक्तता से जुड़ी एक और समस्या है। यह स्थिति तब होती है जब शरीर में बहुत अधिक एसिड हो जाता है।
क्या है मेथनॉल?
अब सवाल उठता है कि मेथनॉल क्या है? तो आपको बता दें कि मेथनॉल तब बनता है जब उच्च तापमान पर मीथेन हाइड्रोजन गैस और कार्बन मोनोऑक्साइड में बदल जाता है। कई बार इसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है, जिसकी खबरें हमारे सामने आती रहती हैं।
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।