Hindi News / Health / Moringa Which Has Many Benefits Its Consumption Is No Less Than Poison For These 4 People Do You Also Consume It Without Thinking

जिस मोरिंग के होते है अनेकों फायदे, इन 5 लोगों के लिए किसी जहर से कम नहीं है इसका सेवन,कही आप भी तो बिना सोचे समझे नहीं लेते खा?

Moringa Powder Side Effects: जिस मोरिंग के होते है अनेकों फायदे इन 4 लोगों के लिए किसी जहर से कम नहीं है इसका सेवन

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Moringa Powder Side Effects: आज के समय में खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए लोग अपनी डाइट पर खासा ध्यान देने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कई रील्स और वीडियोज में मोरिंगा पाउडर, जिसे ‘ड्रमस्टिक पाउडर’ भी कहा जाता है, के फायदे बताए जाते हैं। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। हालांकि, हर फायदेमंद चीज सभी के लिए लाभकारी हो, यह जरूरी नहीं है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को मोरिंगा पाउडर का सेवन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

ये 5 लोग भूलकर भी कभी न करें मोरिंगा का सेवन:-

1. गर्भवती महिलाएं

मोरिंगा के पत्ते और फूल प्रेग्नेंसी में लाभकारी हो सकते हैं, लेकिन इसकी जड़ और छाल का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गर्भाशय में संकुचन पैदा कर सकते हैं। इसलिए, प्रेग्नेंसी में मोरिंगा पाउडर का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

Uric Acid के जानी दुश्मन है ये 5 चीजें, शरीर में बने क्रिस्टल को यूं निकाल फेंकती है बाहर कि अब तो डॉक्टर्स भी करते है सजेस्ट

Moringa Powder Side Effects: जिस मोरिंग के होते है अनेकों फायदे इन 4 लोगों के लिए किसी जहर से कम नहीं है इसका सेवन

Blood Sugar से लेकर Cholesterol तक को चूस जाती है ये 1 चाय, सिर्फ सुबह में गटक लीजिये एक बार और दवाइयां से छूट जाएगा पीछा!

2. ब्रेस्टफीड करवाने वाली महिलाएं

मोरिंगा का सेवन दूध बनने की प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद कर सकता है, लेकिन इसकी मात्रा पर ध्यान देना आवश्यक है। अधिक मात्रा में इसका सेवन बच्चे और मां दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

3. लो ब्लड प्रेशर के मरीज

मोरिंगा पाउडर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक है। लेकिन लो ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसका अधिक सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनकी स्थिति को और खराब कर सकता है। डॉक्टर की सलाह पर ही इसे अपनी डाइट में शामिल करें।

4. डायबिटीज के मरीज

मोरिंगा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। हालांकि, अगर आप पहले से ही डायबिटीज की दवाएं ले रहे हैं, तो मोरिंगा पाउडर का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। इससे ब्लड शुगर लेवल जरूरत से ज्यादा कम हो सकता है।

रात में भिगोएं किशमिश और सुबह उठते ही बासी मुंह पी लें इसका पानी, इन 3 सबसे ज्यादा पाएं जानें वाले रोगों का ‘काटनाशक’ है ये ड्रिंक

5. गैस्ट्रिक या पाचन समस्या वाले लोग

जिन लोगों को गैस्ट्रिक या पाचन से जुड़ी समस्याएं होती हैं, उन्हें मोरिंगा पाउडर का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए। यह पाचन तंत्र पर प्रभाव डाल सकता है और गैस, डायरिया जैसी परेशानियां पैदा कर सकता है।

मोरिंगा पाउडर पोषक तत्वों से भरपूर है और स्वास्थ्य के लिए कई फायदे प्रदान करता है। लेकिन इसका सेवन हर किसी के लिए लाभकारी नहीं होता। यदि आप किसी विशेष स्थिति से गुजर रहे हैं, जैसे कि प्रेग्नेंसी, लो ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, या पाचन समस्या, तो मोरिंगा पाउडर का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। सही जानकारी और सावधानी के साथ इसका उपयोग करने पर ही इसके अधिकतम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

शरीर के इन 5 अंगों पर आई सूजन को ना लें हल्के में…हो जाएं सावधान! हौले-हौले किडनी को नोच खा अंदर से रह जाएगा बस गूदा, जानें ऐसा क्यों?

Tags:

Moringa Powder Side Effects
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue