होम / एंटीसेप्टिक की तरह काम करती सुबह की बासी लार, जानें इसके फायदे

एंटीसेप्टिक की तरह काम करती सुबह की बासी लार, जानें इसके फायदे

Suman Tiwari • LAST UPDATED : September 14, 2022, 10:03 am IST

इंडिया न्यूज (Benefits of Stale Saliva in the Morning)
आयुर्वेद में लार के अनेक फायदे बताए गए हैं। खासकर सुबह की बासी लार कई समस्याओं में फायदेमंद मानी जाती है। बता दें लार मुंह में बनने वाला एक तरल पदार्थ होता है। लार एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है। लार का इस्तेमाल आंखों के रोगों में, त्वचा संबंधी रोगों में और दांतों की कई समस्याओं में फायदेमंद है। तो चलिए जानते हैं क्यों है सुबह की बासी लार गुणकारी।

स्किन समस्या दूर करे

स्किन समस्या में सुबह की बासी लार फायदेमंद है। स्किन डिजीज जैसे दाद-खाज, मुंहासे, फोड़े-फुंसियां हटाने में यह बहुत फायदेमंद है। मुंहासों की समस्या है तो बासी लार को चेहरे पर लगाने से ये परेशानी खत्म हो जाती है। फोड़े-फुंसियां या जख्म भरने के बाद जो दाग रह जाते हैं, उन्हें दूर करने में सुबह की लार बहुत काम आती है। कहीं कट या छिल गया है या जख्म हो गया है, तो सुबह की लार लगाना चाहिए।

पेट से जुड़ी परेशानियां भगाए

पेट से जुड़ी परेशानियां जैसे- अक्सर पेट खराब रहना, डाइजेशन की तकलीफ, इनसे राहत पाने में भी लार बहुत सहायक है। सुबह उठते ही रोजाना एक गिलास पानी पीने से लार में मौजूद टायलिन एंजाइम पेट में पहुंचकर डाइजेशन की परेशानियां दूर करता है।

ये भी पढ़ें:  वजन कम करने में सहायक हैं ड्राई फ्रूट्स, जानिए कैसे ?

आंखों के लिए फायदेमंद

आंखों के नीचे काले धब्बे हो गए हैं या आंखों की रोशनी कम हो गई है तो सुबह की बासी लार बहुत काम आ सकती है। बासी लार को धीरे-धीरे आंखों के आसपास मलें। कुछ ही दिनों में काले घेरे दूर हो जाएंगे। आंखों के नीचे काले धब्बे मिटाने का यह सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है। लार को काजल की तरह आंखों में लगाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।

मुंह की बदबू से निजात दिलाए

लार की कमी होने से मुंह से बदबू आती है। मुंह में रह गए भोजन के कण और बैक्टीरिया कई बार इंफेक्शन पैदा करते हैं जिससे सांसों से बदबू आती है। लार से इन कणों और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें: जानिए सेहत के लिए क्यों लाभकारी है टमाटर ?

दांतों का सुरक्षा कवच

बासी लार से दांतों को मजबूती मिलती है। लार में पोटैशियम, सोडियम, ग्लूकोज, फास्फेट, कैल्शियम और प्रोटीन होते हैं जो दांतों को मजबूती प्रदान करते हैं। लार में एंटीबायोटिक होते हैं जो दांतों को इंफेक्शन से बचाते हैं जिससे दांत सड़ते नहीं। यह दांतों पर सुरक्षा कवच की तरह काम करती है।

पेट संबंधी समस्याओं के लिए

पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सुबह की बासी लार काफी फायदेमंद होती है। इसके लिए सुबह उठते ही एक गिलास पानी पीना चाहिए। इससे कभी भी आपको पाचन संबंधी परेशानी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: जिंदगी में खुद को शांत रखना है, तो ये तरीके अपनाएं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.