होम / Nail Care Tips: मानसून के मौसम में नाखूनों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है इंफेक्शन

Nail Care Tips: मानसून के मौसम में नाखूनों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है इंफेक्शन

Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 21, 2023, 11:03 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Nail Care Tips : मानसून का मौसम महीना चल रहा है और इस मौसम में कई बीमारियां होती है। हमें इस मौसम में सबसे ज्यादा अपने सेहत का ख़याल रखना चाहिए। अक्सर हम अपने बाल और स्किन की तो एक्स्ट्रा केयर कर लेते हैं लेकिन कई बार हम अपने नाखूनों को जरूर अनदेखा कर देते हैं पर आपको बता दें कि नाखूनों की केयर को अनदेखा करना न सिर्फ उनकी खूबसूरती बिगाड़ सकता है बल्कि आपको इंफेक्शन का भी शिकार बना सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मानसून में कैसे रखें अपने नाखूनों का ख्याल। इन टिप्स को अपने मॉनसून नेल केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

पैर के नाखूनों को सूखा रखें

आपके पैर और पैरों के नाखून सबसे ज्यादा मॉनसून में पानी के कांटेक्ट में आते हैं। ये उन्हें डैमेज करने के लिए ज्यादा सेंसिटिव बनाते हैं। गंदगी जमा होने से उनके आसपास डेड स्किन बनने लगती है। इससे बचाव के लिए आपके जूतों का चुनाव बहुत अहम भूमिका निभाता है। बंद लेदर शूज़ के बजाय खुले जूते या सैंडल पहनें। एक बार जब आप उन्हें हटा दें, तो पैरों और नाखूनों को सुखा लें।

नाखूनों को गुनगुने पानी में भिगोएं

गुनगुने पानी से हाथ धोने से नेल्स सॉफ्ट और स्मूद बने रहते हैं। ये एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल के रूप में भी काम करता है। इसलिए, छिपे हुए कोनों और नेल बेड से गंदगी हटाने के लिए नेल पिक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़े- Health Tips : खाना खाने के बाद नहीं करें ये गलतियां, वरना सेहत पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.