Natural Remedies to Open Clogged Veins : दिन में सिर्फ़ एक बार यह साधारण सा उपाय करके देखिए। सिर के बाल से पैर की उंगली तक सारी नसे मुक्त होने का आपको अनुभव होगा। यह स्पष्ट अनुभव होगा कि सिर से पैर तक एक तरह से करंट का अनुभव होगा। आपके शरीर की नसे मुक्त होने का स्पष्ट अनुभव होगा। हाथ–पैर में होने वाली झंझनाहट (खाली चढ़ना) तुरंत बंद हो जाती हैं। पुराना घुटनों का दर्द और कमर, गर्दन या रीड की हड्डी (मनके) में कोई नस दबी या अकड़ गई है तो वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
जैसे ही आप पैरों को पानी में डालेंगे तो आपको इससे सिर से पैर तक एक तरह से करंट का अनुभव होगा।
आपके सिर के बालों से पैर तक की सारी नसें मुक्त होने का स्पष्ट रूप से अनुभव होगा। इसका कारण यह है कि हमारे पैरों में 64 एक्यूप्रेशर पॉइंट होते हैं जो हमारे शरीर की सभी नसों के साथ जुडे होते हैं। (Natural Remedies to Open Clogged Veins)
यह नींबू और कपूर वाला गुनगुना पानी इन एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को मुक्त कर देता है और इससे शरीर की सारी नसे एकदम से री–एक्टिवेट हो जाती हैं और पूरी तरह से मुक्त हो जाती हैं ऐसा अनुभव होता है। इस उपाय में सिर्फ पांच से दस मिनट तक इस पानी में पैर डालकर रखने है। यह दिन में कभी भी सुबह या शाम को किया जा सकता है। (Natural Remedies to Open Clogged Veins)
इससे हाथ, पैर में होने वाली झंझनाहट (खाली चढ़ना) बंद हो जाती हैं और कोई नस दबी हो या अकड़ गई है तो वह खुल जाएगी। और सिरदर्द भी इस उपाय से बंद हो जाता है। जिन लोगों को माइग्रेन की तकलीफ हो वह भी बंद हो जाएगी, पानी में पैर रखने के साथ ही। अगर स्नायु अकड़ गये हो या शरीर दर्द कर रहा हो तो यह उपाय करके देखिए। (Natural Remedies to Open Clogged Veins)
Also Read : High Cholesterol in Children छोटी उम्र में ही बच्चों को कोलेस्ट्रॉल का खतरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…