India News(इंडिया न्यूज), Ayurved: देश के कई इलाकों में मानसून का आगमन हो चुका है और ऐसे में कई लोगों की सेहत बिगड़ जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें आपका खान-पान काफी बड़ा भूमिका निभाता है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि बारिश में किन-किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
हरी पत्तेदार सब्जियां- बरसात के मौसम में हरी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस मौसम में हरी सब्जियां दूषित पानी और रसायनों से प्रभावित होने लगती हैं. कीड़े हरी सब्जियों पर हमला करते हैं जो दिखाई भी नहीं देते और पत्तेदार सब्जियों को संक्रमित कर देते हैं. इसलिए हरी सब्जियां जैसे पालक, चौलाई या अन्य पत्तेदार सब्जियों का सेवन न करें.
नॉनवेज से दूर रहें– बरसात के दिनों में नॉनवेज खाने से भी बचना चाहिए. इस मौसम में कीटाणुओं का प्रजनन बढ़ने लगता है, जिसके कारण नॉनवेज खाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. नॉनवेज को पचाना भी मुश्किल हो जाता है, जिससे पेट में गैस और अपच की समस्या भी हो सकती है. इसलिए नॉनवेज खाने से बचना चाहिए.
दही– कहा जाता है कि बरसात के मौसम के बाद दही का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इस मौसम में दही में अच्छे बैक्टीरिया के साथ बुरे बैक्टीरिया भी पैदा होते हैं. इससे पेट में बुरे बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं और आपको पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. खासकर खट्टा दही बिल्कुल न खाएं.
डेयरी उत्पाद– बरसात के मौसम में आपको डेयरी उत्पाद यानी दूध, दही, पनीर आदि का सेवन कम करना चाहिए। इस मौसम में मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और डेयरी उत्पादों को पचने में अधिक समय लगता है। जिससे शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ने लगती है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…