India News (इंडिया न्यूज), Vicks & Iodex: सर्दियों का मौसम आते ही खांसी, जुखाम, बुखार और सर्दी तो मानो पीछा करते-करते भी लिपट ही जाती है ऐसे में इंसान इसे ठीक करने के लिए अनेको उपाय करता है लेकिन ये सभी रोग ऐसे होते है जो जल्दी से शरीर से नहीं निकलते और इनका असर उतना गहरा होता है कि नाक को कान को बंद करके रख देता है ऐसे इंसान को दिक्कत होना तो लाजमी है ही।
अब इसके लिए मार्किट में बिकने वाले कई तरह के बाम, इन्हेलर का व्यक्ति प्रयोग करना शुरू कर देता है जो उनकी बंद नाक को सिर दर्द को कई हद तक आराम भी दिलाते है लेकिन आपको ये बता दे कि वह आपके शरीर के लिए उतने भी प्रभवि नहीं जितना आप उन्हें सोच कर बैठे है। जी हाँ! विक्स एक लोकप्रिय बाम है जिसे ठंड, खांसी, और सिरदर्द से राहत देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इनमे जो सामान लगता है वो इंसानी शरीर के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इसकी मुख्य सामग्री निम्नलिखित हैं: