हेल्थ

अब घर पर ही करें बेसन के ये 5 फायदेमंद होममेड फेस पैक, एंटी एजिंग की परेशानियों को भी करेगा दूर

Homemade Besan Face Packs: खूबसूरत त्वचा की चाहत आज भी हर रखता है। आपकी स्किन चाहे ड्राई हो या आइली, आपको बेसन के रूप में ये बेहतरीन चीज किचन में ही मिल सकती है जो आपकी त्वचा को हमेशा तरोताजा रखने में मदद कर सकती है। बता दें कि बेसन को चमकती-दमकती त्वचा के लिए रामबाण कहा जाता है। बेजान चेहरे में जान फूंकने में माहिर बेसन को बेहतरीन एक्सफोलिएटर भी कहा जाता है, जो डेड स्किन को साफ करके चेहरे को साफ करता है। इसके इस्तेमाल से टैनिंग से छुटकारा मिलता है और लगातार इस्तेमामल से झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होने लगती हैं।

यहां आपको बेसन के 5 फेस पैक के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बिना पार्लर जाए घर पर ही चमकती-दमकती त्वचा को पा सकते हैं। साथ ही अपनी एंटी एजिंग की परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं।

बेसन हल्दी फेस पैक

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होने की वजह से एक आयुर्वेदिक दवा का भी काम करती है। इसलिए हल्दी के साथ बेसन को मिलाकर फेस पैक लगाने से चेहरे की कईं समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है।

पैक बनाने का तरीका
  • बारीक पिसे हुए बेसन में एक चुटकी घर की पिसी हुई हल्दी मिलाएं।
  • अब इसमें अच्छे ब्रांड का गुलाब जल डालें और पेस्ट बना लें।
  • चेहरे को अच्छी तरह साफ करके ये पेस्ट चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • लगभग 20 मिनट बाद सूख जाने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

बेसन एलोवेरा फेस पैक

एलोवेरा तो आपको लगभग हर घर में ही मिलेगा। कई लोग सीधा इसकी पत्तियां तोड़कर उसका गूदा भी चेहरे पर लगा लेते हैं। ये त्वचा के लिए बेहतरीन एंटी ऑक्सिडेंट है। इसके साथ बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई तरह के फायदे मिलेंगे। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण त्वचा को चमकदार और जवां बनाएंगे साथ ही बेसन त्वचा को अच्छे से एक्सफोलिएट करके उसे नया लुक देगा।

पैक बनाने का तरीका
  • एलोवेरा की पत्तियों से गूदा निकाल लें औऱ जेल की तरह फेंट लें, आप चाहें तो बाजार से भी एलोवेरा जेल ला सकते हैं।
  • इस जेल में बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें और लगभग आधा घंटा लगा रहने दें।
  • फिर चेहरा अच्छे से धोकर साफ कर लें।

बेसन शहद फैस पैक

शहद के बारे में मशहूर है कि ये खाने औऱ लगाने, दोनों ही काम में खूब प्रयोग में लाया जाता है क्योंकि जितना ये शरीर के लिए लाभकारी है, उतना ही त्वचा के लिए भी। शहद में मौजूद विटामिन और मिनरल त्वचा को नम बनाए रखते हैं। शहद से त्वचा का पीएच बैलेंस भी अच्छा रहता है और मुंहासे जैसी समस्याएं पास नहीं फटकती।

पैक बनाने का तरीका
  • बाजार से अच्छी क्वालिटी का शहद ले आए और उसे गर्म करके अच्छी तरह पिघला लें।
  • अब इसमें बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और आधा घंटा के लिए छोड़ दें।
  • जब सूख जाए तो चेहरे को धो लें।

बेसन मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

वहीं, मुल्तानी मिट्टी भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसमें एंटी इन्फेलेमेंटरी गुण पाए जाते है। साथ ही ये नेचुरल तरीके से त्वचा की मृत कोशिकाओ का सफाया करती है। बेसन के साथ मिलकर ये और ज्यादा फायदेमंद हो जाती है।

पैक बनाने का तरीका
  • बाजार से आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर भी ला सकते हैं और मुल्तानी मिट्टी भी मंगवा सकते हैं।
  • इसे कुछ घंटों के लिए भिगोकर रख दें. मुलायम हो जाने पर इसमें बेसन मिलाकर मिला लें।
  • अब इसमें गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • तैयार हो चुके इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कम से कम 20-25 मिनट तक रहने दें, इस दौरान आप फेस की कोई एक्टिविटी ना करें।
  • चेहरा पूरी तरह सूख जाए तो हलके गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें और कोई अच्छा मॉस्चुराइजर लगा लें।

बेसन दही फेस पैक

भारत में अधिकतर लोग दही और दूध से चेहरा साफ करते हैं क्योंकि दही को आयुवेर्दिक औषधि भी माना जाता है। दरअसल दही में पाया जाने वाला लैक्टोबैसिलस नामक तत्व त्वचा से झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में दही के साथ बेसन को मिलाकर इसका फेस पैक लगाने से त्वचा जवां, सुंदर और दाग धब्बों से दूर रहेगी और एंटी एजिंग भी दूर होगी।

पैक बनाने का तरीका
  • एक चम्मच घर में जमाया हुआ दही लें और उसमें बेसन को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब थोड़ा सा गुलाबजल भी इसमें मिला लें।
  • अच्छी तरह फेंटकर कुछ देर रखें औऱ फिर चेहरे पर लगा लें।
  • सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें और फिर मॉस्चुराइजर लगा लें।
Nishika Shrivastava

Recent Posts

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

27 minutes ago

Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!

Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।

33 minutes ago

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

2 hours ago

इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…

3 hours ago

UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…

3 hours ago

महिला और अति पिछड़ा वोटरों को साधने की कोशिश,अब JDU बताएगी CM का काम

India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…

4 hours ago