India News (इंडिया न्यूज़), Anand Vihar Nursery: हर किसी को हरियाली देखना पसंद होता है। लेकिन हरियाली के लिए शहरों के लोग रोजाना पहाड़ों पर तो नहीं जा सकते। लेकिन घर के बगीचे, छत या आंगन में पेड़ पौधे लगाकर अपने चारों ओर हरियाली का आनंद जरूर ले सकते हैं। हालांकि हम जानते हैं कि आज के समय में पेड़ पौधे काफी महंगे हो गए हैं। इन्हें लगाने के लिए हजार से ₹700 से 1000 तक का खर्चा आ जाता है। वहीं बता दें कि दिल्ली में ऐसे कई सरकारी नर्सरी है जहां बिना एक पैसा दिए भी आप मनपसंद पौधे लेकर आ सकते हैं। यानी अब आपको यहां बिल्कुल फ्री में पौधे मिलेंगे, तो आईए जानते हैं क्या है इसका पूरा प्रोसेस।

  • फ्री पौधे के लिए जान लें पूरा प्रोसेस
  • ऑफिशल वेबसाइट पर सकें साइन इन
  • किडनी की पथरी को कर देगा बाहर

Hathras Stampede: ‘भोले बाबा’ के सेवादारों ने भीड़ के साथ किया था ऐसा काम, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

फ्री पौधे के लिए जान लें पूरा प्रोसेस

दिल्ली के आनंद विहार एक से ज्यादा सरकारी नर्सरी है जहां से आप फ्री में पौधे ला सकते हैं। वहीं जो लोग यहां पौधे लेने आएंगे उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा और जो पालन नहीं करेंगे उन्हें पौधे डिस्ट्रीब्यूशन नहीं किए जाएंगे। इसलिए पौधे लेने के लिए पूरे प्रक्रिया के बारे में जान ले।

ऑफिशल वेबसाइट पर सकें साइन इन

दिल्ली में आनंद विहार की सरकारी नर्सरी में फ्री पौधे लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट dillifreetree.eforest.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन साइन अप करना होगा। ताकि आप रजिस्टर यूजर बन सके। इसके बाद ही फ्री पौधे लेने का प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक बार आप साइन अप करने के बाद सरकारी नर्सरी में फ्यूचर में किसी भी पौधे को ले सकते हैं।

Hathras Stampede का नजारा देखकर कांप गए Baba Bageshwar? 4 जुलाई के लिए भक्तों से की ये अपील

इन चीजों को ले जाएं साथ

जब आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे तो रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। उसके बाद आपको प्रिंट आउट लेकर आना होगा। बता दे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान पौधों की संख्या और उनके साइज की जानकारी दे सकते हैं। ताकि जब आप नर्सरी पहुंचे तो वह सभी पौधे आपको आसानी से मिल सके। ऑनलाइन फॉर्म के प्रिंट आउट के साथ आपको आधार कार्ड की कॉपी भी लेकर जानी होगी और ओरिजिनल आधार कार्ड अपने साथ रखना होगा।

किडनी की पथरी को कर देगा बाहर

दिल्ली में आनंद विहार की नर्सरी में सभी अलग-अलग तरह के पौधे मौजूद हैं। जिसमें एलोवेरा अजवाइन पत्थरचट्टा और कई तरह के पौधे शामिल है। अगर आपको पथरी की समस्या है तो पत्थरचट्टा आपकी सेहत के लिए एक रामबाण साबित हो सकता है। हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

सामूहिक विवाह में शाही गरारा में नजर आई Shloka Mehta, जरी के काम से तैयार हुआ लुक