India News (इंडिया न्यूज), Pill To Reduce Alcohol Addiction: आधुनिकता की आड़ में पूरी दुनिया में शराब पीने की आदी होते जा रही है। दरअसल, एक बार किसी शख्स को शराब पीने की लत लग जाए तो इससे छुटकारा पाना नामुमकिन हो जाता है। बता दें कि शराब में अल्कोहल होता है, जो शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है और कई जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकता है। हालांकि, अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा तैयार की है, जिसे खाने से शराब की लत से छुटकारा पाया जा सकता है। कई लोग इसे चमत्कारी गोली मान रहे हैं और हर जगह इसकी चर्चा हो रही है।

वैज्ञानिकों ने खोज निकाली अनोखी दवा

ब्रिटिश वेबसाइट द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए तैयार की गई गोली का नाम नाल्ट्रेक्सोन है। जिसका इस्तेमाल शराब समेत कई नशीले पदार्थों की तलब को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। वैज्ञानिकों की मानें तो अगर शराब पीने से 1 घंटे पहले इस दवा को खाया जाए तो बड़े से बड़े शराबी भी बहुत कम मात्रा में शराब पीएंगे, क्योंकि उन्हें शराब पीने का मन नहीं करेगा। साथ ही दावा किया जा रहा है कि शराब की लत से छुटकारा पाने में यह गोली काफी कारगर हो सकती है, क्योंकि यह लोगों को नशे की तलब से लड़ने में मदद कर सकती है।

व्हाइट हाउस में ट्रंप और बाइडेन का आज होगा आमना-सामना, अपने चिर प्रतिद्वंदी का चेहरा देख क्या होगा PM मोदी के दोस्त का रिएक्शन?

कैसे काम करती है यह दवा?

बता दें कि, विशेषज्ञों के अनुसार, इस गोली का मुख्य कार्य मस्तिष्क में उन संकेतों को प्रभावित करना है जो शराब की लालसा को नियंत्रित करते हैं। यह गोली शरीर में डोपामाइन के स्तर को संतुलित करने में मदद करती है। जिससे व्यक्ति की शराब पीने की इच्छा कम हो जाती है। यह एक न्यूरोकेमिकल प्रक्रिया है, जो शराब के बिना भी व्यक्ति को संतुष्ट महसूस करा सकती है। यह शराब की लत को नियंत्रित करती है, जिससे लोगों का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। इस गोली से लोग अपना वजन भी कम कर सकते हैं, जिसके कारण इसे ओज़ेम्पिक फॉर ड्रिंकिंग कहा जा रहा है। ओज़ेम्पिक एक लोकप्रिय वजन घटाने वाली दवा है।

कितनी है इस गोली की कीमत?

इस गोली की कीमत करीब 300 रुपये है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गोली दिन में एक बार ली जाती है और इसका असर दिखने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। वहीं शराब की लत से जूझ रहे लोगों के लिए इस चमत्कारी गोली ने एक नई उम्मीद जगाई है। हालांकि, इस दवा को लेकर सतर्क रहना भी जरूरी है। इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। खुद से इस दवा का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शराब से जुड़े विकारों और शराब की लत से राहत पाने के लिए साल 2023 में एकैम्प्रोसेट और नाल्ट्रेक्सोन दवाओं की सिफारिश की है। WHO के आंकड़ों के मुताबिक शराब पीने से हर साल दुनिया में 30 लाख लोगों की मौत होती है और करोड़ों लोगों की सेहत खराब होती है।

‘अपने कपड़े उतारो..’, महिला कर्मचारी को केबिन में बुलाकर बॉस करने लगा घिनौनी हरकत, सच्चाई सुन उड़ गए होश

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।