इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Pneumonia: जब कोई वायरस, बैक्टीरिया या कभी-कभी फंगी फेफड़ों में पहुंच कर विकसित होना शुरू कर देते हैं, तो फेफड़ों में इन्फेक्शन होने लगता है। फेफड़ों में हवा की छोटी-छोटी थैलियां होती हैं जिन्हें एयर सैक कहा जाता है। फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण ये थैलियां मवाद या अन्य द्रव भर जाती हैं, जिसके कारण बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। अगर आपका बच्चा भी लगातार खांस रहा है, उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है, उसे बुखार भी है, तो यह निमोनिया होने के लक्षण हो सकते हैं।
pneumonia kids: निमोनिया होने पर बच्चे तेजी से सांस लेने लगते हैं। सामान्य रूप से सांस लेने पर छाती फैलती है लेकिन निमोनिया की स्थिति में यह सिकुड़ जाती है। यह खतरनाक है। यही वजह है कि छोटे बच्चों में निमोनिया को किलर डिजीज के रूप में जाना जाता है। हमारे देश में यह बीमारी बच्चों की (silent killer disease) साइलेंट किलर बन चुकी है। बड़ों से ज्यादा बच्चों के लिए खतरनाक माना गया है निमोनिया’ । पांच साल तक के बच्चों में इस बीमारी की पहचान किलर डिजीज के रूप में होती है। हर साल इस बीमारी से आठ लाख बच्चे दुनिया से अलविदा कह देते हैं। इनमें करीब 1.5 लाख नवजात शिशु होते हैं।
गुरुग्राम स्थित मणिपाल हॉस्पिटल के अनुसार, फेफड़ा बहुत छोटी-छोटी थैलियों से बनता है। इन थैलियों को एल्विओली के नाम से जानते हैं। स्वस्थ शिशु के सांस लेने पर यह हवा से भर जाती हैं। लेकिन निमोनिया से पीड़ित बच्चों में यह एल्विओली पस (मवाद) और फ्लूइड (पानी) से भर जाती हैं। इसलिए सांस के लिए जरूरी आॅक्सीजन बच्चे को नहीं मिल पाती और सांस लेने में दिक्कत आने लगती है। कई बार सही समय पर या सही इलाज नहीं मिलने के कारण सांस लेने की प्रक्रिया पूरी तरह फेल हो जाती है, जो मृत्यु की वजह बनती है।
सांस के रोग से संक्रमित लोगों को बच्चे से दूर रखें
बताया जाता है कि निमोनिया को एंटीबायोटिक्स से ठीक किया जा सकता है लेकिन अभी भी केवल एक-तिहाई बच्चों को ही ये दवाएं मिल पाती हैं। आमतौर वायरस, बैक्टीरिया और फंगस की वजह से निमोनिया होता है। इम्युनाइजेशन, न्यूट्रीशन और इसके लिए जिम्मेदार पर्यावरण पहलुओं को कंट्रोल कर निमोनिया को होने से रोका जा सकता है। बच्चों के नाक और गले में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया की वजह से लंग में इन्फेक्शन हो जाता है। आसपास मौजूद किसी व्यक्ति के छींकने और खांसने से हवा में इसका संक्रमण फैलता है। यह भी बच्चों में संक्रमण की वजह बनता है।
यूनिसेफ के आंकड़ों के अनुसार निमोनिया की वजह से हर 39 सेकंड्स में एक शिशु की मृत्यु हो जाती है। सरकार की ओर से चाइल्डहुड निमोनिया के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सांस नाम का कैम्पेन शुरू किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि यह बच्चों में निमोनिया खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक बनाएगा। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की साल 2019-21 की रिपोर्ट के अनुसार चाइल्डहुड निमोनिया के मरीजों की संख्या 73 फीसदी से घटकर 69 फीसदी हो गई है।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…
India News(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…