Flax Seeds Face Masks: अलसी के छोटे-छोटे बीज हमारे लिए कई तरीकों से काफी फायदेमंद होते हैं। बता दें कि इन बीजों के रोजाना सेवन करने से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसके अलावा ये बीज स्किन और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है। साथ ही नए सेल्स का निर्माण करता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और जवां नजर आती है।

आप इन बीजों को अंडे, दही, दालचीनी, शहद जैसी और भी कईं दूसरी चीज़ों के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकती हैं। लगातार इन फेस पैक्स के इस्तेमाल से स्किन का टेक्सचर सुधरने लगता है और वो पहले से ज्यादा साफ नजर आने लगती है।

1. फ्लैक्स सीड्स- हनी फेस मास्क

सामग्री- दो टीस्पून नींबू का रस, दो टेबलस्पून ऑर्गेनिक हनी, एक टेबलस्पून फ्लैक्स सीड्स रातभर पानी में भिगोए हुए

विधि

  • सीड्स को हाथ से मसलकर शहद- नींबू का रस मिला लें।
  • इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो दें।
  • हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

2. फ्लैक्स सीड्स- दही फेस मास्क

सामग्री- एक टेबलस्पून फ्लैक्स सीड पाउडर, एक टीस्पून दालचीनी पाउडर, एक टेबलस्पून दही

विधि

  • बाउल में तीनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें।
  • हफ्ते में दो बार इसे लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

3. फ्लैक्स सीड्स- एलोवेरा फेस मास्क

सामग्री- एक टेबलस्पून फ्लैक्स सीड पाउडर, एक टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जैल, कुछ बूदें गुलाबजल

विधि

  • बाउल में दोनों चीज़ें मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें।
  • हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं, जल्द ही त्वचा दमकने लगेगी।

4. एग- फ्लैक्स सीड्स फेस मास्क

सामग्री- एक टेबलस्पून फ्लैक्स सीड पाउडर, एक अंडा

विधि

  • बाउल में अंडा फेंटें और उसमें पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इसे चेहरे-गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने पर धो दें।
  • महीने में दो बार यह पैक लगाएं, कुछ ही दिनों में त्वचा पर निखार दिखाई देने लगेगा।

इन समस्याओं में है ये कारगर

  • रिंकल्स और फाइन लाइन्स की प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलता है।
  • इन फेस पैक के इस्तेमाल से पिंपल्स की समस्या दूर होती है।
  • अलसी के बीजों में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स सूजन की समस्या दूर करते हैं। इसके लिए आप अलसी के बीजों के पाउडर को नारियल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगा लें। रैशेज, रेडनेस और खुजली दूर होती है।