India News (इंडिया न्यूज), Prostate Cancer: प्रोस्टेट कैंसर का पता शुरुआती स्टेज पर नहीं चल पाता है क्योंकि इसका कोई लक्षण दिखाई नहीं देता। अगर शुरुआती दौर में ही इस बीमारी के लक्षण को पकड़ लिया जाए और इसका उचित इलाज किया जाए तो ऐसी हालत में मरीजों को बहुत लाभ मिल सकता है। दुनियाभर में पुरुषों में होने वाले कैंसर में प्रोस्टेट कैंसर सबसे सामान्य है। जानिए क्या है इसके लक्षण और किन पुरुषो को इस बिमारी से है सबसे ज्यादा खतरा।
प्रोस्टेट पुरुषों में अखरोट के आकार की एक ग्रंथि होता है जो पुरुषों के पेट के निचले हिस्से में होती है। इसी ग्रंथि में वीर्य का निर्माण भी होता है और प्रोस्टेट ग्रंथि की कोशिकाओं में असामान्य वृ्द्धि प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनती है। यह कैंसर प्रोस्टेट ग्रंथि से बहुत तेज़ी से शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाती है। लेकिन जब यह कैंसर प्रोस्टेट ग्रंथि से बढ़कर शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लगता है, उसके बाद पेशाब संबंधी परेशानियां सामने आती हैं। पेशाब समस्याओं के साथ-साथ पुरुष के पैरों में भी कमजोरी आ जाती है।
डॉक्टर्स के द्वारा बताया गया है कि यह पुरुषों में होने वाला कॉमन कैंसर है। इसके होने का मुख्य और सबसे बड़ा कारण अनुवांशिक है और इस कैंसर के करीब 90 प्रतिशत मामले अनुवांशिक ही होते हैं। जेनेटिक म्यूटेशन से जो बदलाव आता है, उससे मरीजों में कैंसर होने के चांसेज बहुत बढ़ जाते हैं। अगर किसी मरीज के भाई और पिताजी को कैंसर रहा हो या फिर फर्स्ट डिग्री रिलेटिव को कैंसर रहा हो। उन मरीजों में आम आदमी की तुलना में कैंसर होने का खतरा ढाई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। यह मुख्य तौर पर अमेरिका में पाए जाने वाला रोग है और इसकी तुलना में एशिया और अफ्रीका में यह बीमारी कम होती है। भारतीयों में यह बीमारी कम होने का एक मुख्य कारण रेसियल डिफरेंस भी है।
प्रोस्टेट कैंसर किसी भी उम्र के पुरुषो को हो सकता है लेकिन कुछ कारक ऐसे हैं जिनसे कुछ पुरुषों में इस कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
हेल्थलाइन का कहना है कि ये कैंसर 40 से कम उम्र के पुरुषों में रेयर होता है। डॉक्टर सलाह देते हैं कि 45-50 की उम्र के बाद हर पुरुष को प्रोस्टेट कैंसर की जांच करानी चाहिए ताकि अगर प्रोस्टेट कैंसर बन रहा हो तो शुरुआती स्टेज में ही इलाज किया जा सके।
इन लक्षणों को जानने के बाद किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले और जरूरी टेस्ट करवाएं। प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए डॉक्टर PSA (prostate-specific antigen) नामक जांच करवाने की सलाह देते हैं।
Also read:-
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…