Benefits of Raw Vs Fried Paneer: पनीर अपने स्वाद के दम पर लोगों की पहली पसंद बना है. इसलिए इसको कई तरह से बनाकर खाया जाता हैं. लेकिन, खाने से पहले कई लोगों का सवाल होता है कि, आखिर सेहत के लिए कच्चा पनीर ज्यादा फायदेमंद होता है या फ्राइड पनीर? क्या पनीर फ्राई करने से प्रोटीन नष्ट हो जाता है? इस बारे में India News को बता रही हैं कैलाश दीपक हॉस्पिटल दिल्ली की सीनियर डाइटिशियन ऋचा शर्मा-
Benefits of Raw Vs Fried Paneer: आजकल शादी-समरोह या किसी भी पार्टी में पनीर प्रमुख सब्जी है. पनीर से सब्जी ही नहीं, कई व्यंजन बनाए जाते हैं. कुल मिलकर पनीर अपने स्वाद के दम पर लोगों की पहली पसंद बना है. इसलिए इसको कई तरह से बनाकर खाया जाता हैं. तो कुछ लोग पनीर को कच्चा भी खाते हैं. हालांकि, दोनों ही तरीके से पनीर खाने का खूब चलन है. लेकिन, खाने से पहले कई लोगों का सवाल होता है कि, आखिर सेहत के लिए कच्चा पनीर ज्यादा फायदेमंद होता है या फ्राइड पनीर? पनीर में कौन-कौन से पोषक़ तत्व होते हैं? कच्चा पनीर खाने से क्या होगा? तला पनीर खाने से क्या होगा? इस बारे में India News को बता रही हैं कैलाश दीपक हॉस्पिटल दिल्ली की सीनियर डाइटिशियन ऋचा शर्मा-
एक्सपर्ट के मुताबिक, पनीर में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन (जैसे B12, A) जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये सभी तत्व हड्डियों, मांसपेशियों और इम्युनिटी की मजबूती के लिए ज़रूरी हैं. इसके साथ ही, पनीर में स्वस्थ वसा, मैग्नीशियम, जिंक और अन्य खनिज भी होते हैं, जो इसे शाकाहारियों के लिए एक पौष्टिक भोजन बनाते हैं.
पनीर कई शाकाहारियों के लिए प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत है. हालांकि, एक सवाल बना रहता है कि, क्या पनीर तलने से उसका प्रोटीन नष्ट हो जाता है? एक्सपर्ट के अनुसार, पनीर तलने से उसका प्रोटीन पूरी तरह से नष्ट नहीं होता है. हालांकि, बहुत अधिक तापमान पर पकाने से विशेषकर डीप फ्राई करने से कुछ अमीनो एसिड के विकृतीकरण के कारण प्रोटीन की गुणवत्ता पर थोड़ा असर पड़ सकता है.
कच्चा पनीर खाने से क्या होगा: डाइटिशियन बताती हैं कि, कच्चा पनीर ताजा दूध से बनता है. यह सेहत के लिए कई लाभकारी गुणों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम हड्डियों और मांसपेशियों के लिए जरूरी हैं. कच्चे पनीर में कम कार्बोहाइड्रेट और हाई प्रोटीन होता है, जो भूख कंट्रोल करने की क्षमता रखता है. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है, जिससे कब्ज की समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा, कच्चे पनीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं.
तला पनीर खाने से क्या होगा: पनीर टिक्का या पनीर बटर मसाला जैसी चीजें स्वाद में लाजवाब होती हैं. इसलिए लोग इसे खूब खाते हैं. लेकिन, हेल्थ एक्सपर्ट के सेवन में कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. बता दें कि, तले पनीर में ज्यादा कैलोरी और फैट होता है, जिसको खाने से वजन बढ़ सकता है. ज्यादा फैट युक्त पनीर के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ सकता है, जो हार्ट से जुड़ी परेशानियों का कारण बन सकता है. यही नहीं, तला हुआ पनीर पाचन क्रिया को धीमा कर सकता है, जिससे अपच और गैस की समस्या हो सकती है.
अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना, आपके मजबूत रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है.…
Makar Sankranti 2026 Date: इस साल 2026 में मकर संक्रांति की डेट को लेकर लोग…
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि महिलाएं पुरुषों…
BMW EV Strategy: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में कंपटीशन तेजी से बढ़ रहा…
Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के…
Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति यानी खिचड़ी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है.…