India News (इंडिया न्यूज), Baldness In Men: हर इंसान की घने बाल की खवाइश होती है। पर आज के समय में लोगों की जरुरत है बस सिर पर बाल। बाल एक ऐसी है जिससे आपका पुरा लुक बदल जाता है और आप खूबसूरत दिखते हैं। अच्छे बाल के लिए बालों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है। लेकिन जब वही बाल अपने आप ही झड़ने लगें तो चिंता होने लगती है और हम तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। बालों का अधिक झरना और वापस न उगना मर्दों को गंजा कर देता है, महिलाओं के भी बाल झड़ते है लकिन उनमे गंजेपन की शिकायत बहुत कम होती है। पुरुषों में गंजापन ज्यादा देखा जाता है। जानिए विस्तार से इसके पीछे का कारण।
किचन में रखीं ये 4 चीजें नहीं बढ़ने देंगी Uric Acid, बस करना है आपको यह आसान काम
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों में जब DHT (डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन) की मात्रा जब बढ़ जाती है तो उनके बाल झड़ने लगते हैं। DHT एक मेल सेक्स हार्मोन होता है, जिसे एंड्रोजन भी कहा जाता है। एंड्रोजन के कई काम होते हैं जिसमे सबसे ज्यादा मुख्य काम है हेयर ग्रोथ कंट्रोल करना। पुरषों में एंड्रोजन की मात्रा अधिक होने के कारण ही उनके चेहरे और शरीर पर अधिक बाल उगते हैं। लकिन यही उनके सिर के बाल के झड़ने का भी कारण होता है। पुरुषों में गंजेपन एक पैर्टन के रूप में होता है और इससे एंड्रोजेनिक एलोपेसिया के नाम से जाना जाता है।
Diabetes को शरीर से फिल्टर कर देगा ये पत्ता, जाने कैसे ?
मेडिकल स्टोर्स पर DHT कण्ट्रोल करने के लिए बहुत सी दवाइयां मिलती है। कद्दू के बीज का तेल DHT को ब्लॉक करने में असरदार होता है। इसके अलावा आप मार्केट्स में मिलने वाले दूसरे ब्लॉकर्स या इन्हिबिटर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा इसे ब्लॉक करने के लिए आपको अपने नहाने में एक ऐसा शैंपू लेना चाहिए जिसमें ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट, टी ट्री ऑयल और रोजमैरी एक्सट्रैक्ट अच्छी मात्रा में मौजूद हो।
इसके अलावा आपका शैम्पू सलफेट और पैराबीन फ्री होना चाहिए। हेल्थलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करनेसे पहले एक बार पैच टेस्ट करना बेहतर है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके।
चेहरे पर दिखते हैं गंदे लिवर के ऐसे लक्षण, कोने-कोने से सफाई कर देगा ये घरेलू उपाय
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…