होम / Remedy For Headache लैपटॉप पर घंटों काम करने से होने लगा है सिर दर्द तो करें ये उपाय

Remedy For Headache लैपटॉप पर घंटों काम करने से होने लगा है सिर दर्द तो करें ये उपाय

Sameer Saini • LAST UPDATED : November 19, 2021, 12:56 pm IST

Remedy For Headache : कंप्‍यूटर और लैपटॉप हमारे लाइफ स्‍टाइल का हिस्‍सा बन चुका है। फिर वह चाहे ऑफिस का काम हो, पढाई या इंटरटेनमेंट वर्क फ्रॉम होम कल्‍चर शुरू होने के बाद तो कंप्यूटर के सामने बैठे-बैठे अब शरीर पर भी इसका असर दिखने लगा है। लगातार कई घंटे तक स्‍क्रीन पर नजरें गड़ाए रहने की वजह से सिर और आंखों में दर्द की शिकायत तेजी से लोगों में बढ़ रही है। लैपटॉप या कंप्‍यूटर पर घंटों काम करने से होने वाले सिरदर्द की सबसे बड़ी वजह दरअसल आई स्‍ट्रेन है जो घंटों तक स्‍क्रीन पर फोकस करने की वजह से हो रही है। यह स्‍क्रीन की लगातार बढ़ती घटती रोशनी की वजह से और अधिक बढ़ जाती है और सिर दर्द का कारण बनती है। (Remedy For Headache)

सिर दर्द की वजहें (Remedy For Headache)

कंप्‍यूटर या लैपटॉप पर घंटों काम के बीच आपका दिमाग आंखों को फोर्स करता है कि वह स्क्रीन पर टिकी रहें। ऐसे में आंखें थक जाती हैं और सिर दर्द होने लगता है। अगर आप लगातार सही पोर्शर में बैठकर काम नहीं कर रहे तो इससे आपके सर्वा‍इकल नेक पर स्‍ट्रेस पड़ता है और आंखों और सिर में दर्द शुरू हो जाता है। कंप्यूटर से आने वाली तेज लाइट हमारी आंखों और आसपास के मसल्‍स को थका देती है। घटती बढती रोशनी से आंखों को बार बार फोकस करने में अधिक स्‍ट्रेस होता है और सिर में दर्द शुरू हो जाता है। (Remedy For Headache)

इस तरीके से रखें सिर दर्द को दूर

  • पहला तरीका
    आप 20-20-20 फॉर्मूला अपनाएं. यानी हर 20 मिनट पर 20 सेकंड के लिए स्क्रीन से आंखें हटाएं और 20 फीट की दूरी तक देखें।
  • दूसरा तरीका
    घर के अंदर डिम लाइट का प्रयोग करें और जहां तक हो सके तेज धूप या किसी अन्य रोशनी से बचें।
  • तीसरा तरीका
    जब भी लैपटॉप पर काम करें तो तय करें कि हमेशा हैंडल वाली कुर्सी का ही प्रयोग करें।
  • चौथा तरीका
    अगर लैपटॉप में नाइट मोड स्‍क्रीन लाइट ऑप्‍शन है तो इसका दिन के वक्‍त भी प्रयोग करें।
  • पाचवां तरीका
    स्‍क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें और इसके बाद काम करें।
  • छठा तरीका
    फॉन्‍ट साइज छोटा न रखें। इसे हमेशा बढ़ाकर ही काम करें।
  • सातवां तरीका
    काम के दौरान ओवरहेड लाइट का प्रयोग नहीं करें।
  • आठवां तरीका
    हो सके तो स्‍क्रीन पर ग्‍लेयर फिल्‍टर का इस्तेमाल करें।
  • नौवां तरीका
    बार बार पलकों को झपकाएं, एक टक स्‍क्रीन को देखने से बचें।
  • दसवां तरीका
    अंधेरे में काम करने से बचें। अगर आप इन तरीकों को ध्‍यान में रखकर काम करें तो आप सिर दर्द की परेशानियों से बच सकते हैं और बिना किसी दिक्‍कत के काम कर सकते हैं (Remedy For Headache)

Also Read : Home Remedies To Remove Freckles नाक की झाइयों को दूर करने के घरेलू उपाय

Also Read : PM’s Big Gift to Farmers गुरु नानक जंयती पर किसानों को बड़ी सौगात

Connect With Us:-  Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Mango In Diabetes: क्या डायबिटीज पेशेंट को खाना चाहिए आम, एक्सपर्ट्स देते है ये राय – Indianews
Bengaluru: कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या पर घमासान, बीजेपी ने लगाया लव जिहाद का आरोप-Indianews
Everest Masala: एवरेस्ट मसाले को लगा झटका, खतरनाक केमिकल मिलने पर सिंगापुर में बैन- indianews
प्लास्टिक सर्जरी नहीं Rajkummar Rao ने करवाए थे चिन फिलर्स, सबसे सामने कबुली बात -Indianews
Doordarshan: दूरदर्शन Logo के कलर में हुआ बदलाव, मचा बवाल, विपक्ष ने भी उठाया सवाल
Lawrence Bishnoi: बड़ी वारदात को अंजाम देगा लॉरेंस बिश्नोई गैंग! मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आया हैरान कर देने वाला कॉल-Indianews 
Ajay Devgn ने बेटी Nysa की खास तस्वीर की शेयर, प्यार भरे नोट के साथ किया बर्थडे विश – Indianews