Remove Blackness of Neck with Home Remedies
बहुत सारे लोग अपनी काली गर्दन से परेशान रहते हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं। बहुत सारे लोग अपनी काली गर्दन से परेशान रहते हैं, इसके कई सारे कारण हैं। जरूरी नहीं है कि साफ-सफाई की कमी की वजह से गर्दन काली हो, कई बार इशकी अन्य वजहें भी होती हैं। आइए जानते हैं कि काली गर्दन साफ करने के कुछ घरेलू उपाय।
Remove Blackness of Neck with Home Remedies बेकिंग सोडा
गर्दन से कालापन हटाने के लिए बेकिंग सोडा बेहद फायदेमंद होता है। 1 चम्मच पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और गर्दन पर लगाएं। इसे सूखने दें और कुछ समय बाद पानी से धो लें, ऐसा करने से जल्द ही आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा।
Remove Blackness of Neck with Home Remedies शहद, नीबूं और टमाटर
टमाटर के रस में नींबू का रस और शहद मिलाकर गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो दें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने पर आपकी काली गर्दन साफ हो जाएगी।
Remove Blackness of Neck with Home Remedies खीरा
खीरा भी हमारी स्किन साफ करने में बेहद फायदेमंद होता है। खीरे को स्किन में रगड़ने से डेड सेल्स निकल जाते हैं जिससे स्किन में निखार आ जाता है। गर्दन में खीरे के जूस को लगाकर मसाज करें और 15 मिनट बाद धो दें, ऐसा करने से आपकी काली गर्दन साफ हो जाएगी।
Remove Blackness of Neck with Home Remedies आलू
आलू से भी स्किन साफ होती है। इसके लिए कच्चा आलू घिसकर सीधे गर्दन पर लगा लें, ऐसा करने से स्किन चमक जाती है। घिसे आलू के रस में नींबू का रस मिक्स करके गर्दन पर लगाने से भी गर्दन का रंग साफ होता है।
Remove Blackness of Neck with Home Remedies एलोवेरा
एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है, एलोवेरा खराब या काली स्किन को ठीक कर देता है। इसके लिए एलोवेरा का रस लें और उसे सीधे गर्दन पर लगा दें और आधे घंटे बाद गला नॉर्मल पानी से धो दें। हर रोज ऐसा करने से जल्द ही आपकी स्किन साफ हो जाएगी।