Side effects of uncontrolled diabetes in hindi डायबिटीज होना आज के समय में एक आम बात सी हो चली है। हर तीसरा व्यक्ति डायबिटीज का शिकार है। डायबिटीज की बीमारी एक हलका और मीठा जहर है जो कि धीरे-धीरे से व्यक्ति के शरीर को खत्म कर देता है।
डायबिटीज को कभी भी हलके में न लें। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए डाक्टर्स के सुझावों को फोलों करें। अगर डायबिटीज ग्रस्त व्यक्ति हल्की सी लापरवाही करता है तो उसको उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार अकेले भारत में ही करीब 70 मिलीयन लोग डायबिटीज के शिकार हैं।
कई बीमारियों को जन्म देती है डायबिटीज (Side effects of uncontrolled diabetes in hindi )
डायबिटीज अपने आप में ही एक गंभीर बीमारी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह व्यक्ति के शरीर को धीरे-धीरे मीठे जहर की तरह खत्म करने लगता है। कहने का मतलब है कि डायबिटीज शरीर के अंदर कई बीमारियों को पैदा कर देती है। डायबिटीज के कई लक्षण हैं। डायबिटीज ग्रस्त व्यक्ति को बार-बार पेशाब आना, जल्दी थकान होना, मुंह सूख जाना, चेहरे की स्किन खराब होना, चोट लगने पर जल्द जख्म न भरना हैं।
अगर किसी को ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो वह डायबिटीज का शिकार हो सकता है। उसे समय रहते किसी डाक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।
त्वचा को खराब करती है डायबिटीज (Side effects of uncontrolled diabetes in hindi )
डायबिटीज ग्रस्त व्यक्ति को त्वचा से संबंधी कई बीमारियों को सामना करना पड़ता है। व्यक्ति के शरीर में कई तरह के दाग धब्बे और फोड़े होने लगते हैं और जल्दी से ठीक नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे रक्त कोशिकाएं खराब हो जाती हैं। रक्त कोशिकाओं के खराब होने से पूरे शरीर में जगह-जगह काले नीले निशान बनने लगते हैं तो जल्द ठीक नहीं होते हैं।
डायबिटीज हृदय रोगों को देती है जन्म (Side effects of uncontrolled diabetes in hindi )
डायबिटीज अपने साथ-साथ हृदय संबंधी रोगों को भी जन्म देती है। डायबिटीज की बजह से खान पान की और विशेष ध्यान देना पड़ता है। कई ऐसे फू्रटस और सब्जियां होती हैं जिन्ही डायबिटीज होने पर नहीं खाया जाता है।
ऐसी चीजें न खाने से हमारे शरीर के अंदर कई ऐसे पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जो हमारे दिल के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। जब ऐसे फूडस को नहीं खाया जाएगा तो इसका असर दिल पर तो दिखेगा ही।
पैरों में भी दिखता है डायबिटीज का असर (Side effects of uncontrolled diabetes in hindi )
डायबिटीज के कारण रक्त कोशिकाएं काफी कठोर हो जाती हैं। जिस कारण रक्त का संचालन सही से नहीं हो पाता है। रक्त का संचालन सही से न होने के कारण पैरों में झनझनाहट ही होती रहती है। ऐसे किसी के पैरों में ऐसा होता है तो उसे तुरंत ही किसी अच्छे डाक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए। क्योंकि यह भी डायबिटीज के लक्षण हैं।
आंखों की रोशनी होती है कमजोर (Side effects of uncontrolled diabetes in hindi )
अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज है तो उसकी आंखों पर इसका असर भी दिखने लगता है। डायबिटीज ग्रस्त व्यक्ति की आंखों में धुंधला दिखाई देने लगता है। दर्द की शिकायत रहती है। कई बार आंखों में इंफेकशन भी हो जाता है। ऐसे में आंखों के देखने की क्षमता बिलकुल खत्म हो सकती है और रोशनी जा सकती है।
डायबिटीज खराब करती है किडनी (Side effects of uncontrolled diabetes in hindi )
डायबिटीज बहुत जल्द किडनी पर अपना असर दिखाने लगती है और कुछ के बाद इसे खराब भी कर देती है। जिसे डायबिटीज है उसे अपनी किडनियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्हें इसके प्रति सचेत रहना चाहिए और डाक्टर्स के दिए गए सुझावों को फोलो करना चाहिए।
(Side effects of uncontrolled diabetes in hindi)