India News (इंडिया न्यूज़), Skin Care Tips: लड़कियों की सुंदरता में कमी न सिर्फ सेल्फ कॉन्फिडेंस को गिराती है बल्कि दिमाग को फोकस करने से भी रोकती है, चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने और दाग-धब्बों को हटाने के लिए लड़कियां कई तरह की स्किन क्रीम, उबटन, फेस पैक, स्किन टोनर का इस्तेमाल करती हैं। कई बार इन चीजों से बात न बनने पर लड़कियां चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट्स तक करवाती हैं, लाखों रुपये खर्च करती हैं।

महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट का असर कुछ दिनों तक तो दिखता है, लेकिन 10 से 15 दिन के बाद स्किन की रंगत फिर से फीकी पड़ जाती है। इसलिए आज हम आपको स्किन के लिए एक स्पेशल नाइट क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करने कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस क्रीम को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।

केसर-बादाम की क्रीम बनाने का तरीका-

सामग्री-

बादाम – 7 से 8 पीसए

एलोवेरा जेल – 2 चम्मच

केसर के धागे – 4 से 5

बादाम तेल – 1 से 2 चम्मच

बनाने का तरीका-

1.सबसे पहले बादाम को पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें।

2.सुबह बादाम के छिलके उतारकर ग्राइंडर में इसे बारिक पीस लें।

3.एक बाउल में 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें।

4.इस क्रीम को बनाने के लिए नेचुरल एलोवेरा जेल ही लें, बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल न करें।

5.एलोवेरा जेल में पीसा हुए बादाम का पेस्ट अच्छे से मिला लें।

6.इस पेस्ट में केसर के धागे और 1 चम्मच बादाम का तेल डालें।

7.इस मिश्रण को तब तक अच्छे से मिलाएं, जब तक की स्मूथ पेस्ट तैयार न हो जाए।

8.आपकी बादाम और केसर की होममेड स्किन क्रीम तैयार हो चुकी है।

9.इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके फ्रीज में रख दें।

10.एक बार इस क्रीम को बनाने के बाद आप इसका इस्तेमाल 1 महीने तक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Government Jobs 2023 : 30000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ये युवा कर सकते हैं अप्लाई