Summer Diet Tips: गर्मी के दिनों में आपका डाइट ऐसी होनी चाहिए, जो आपको अंदर से ठंडा रखें और बॉडी में पानी की कमी भी न होने दे। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के साथ ही लस्सी, मट्ठा, फलों का जूस, दही, नींबू पानी, शिकंजी का भी सेवन करें। कई तरह के डिटॉक्स ड्रिंक्स जैसे सेब के टुकड़े, दालचीनी के टुकड़े, पुदीने की पत्तियां आदि डाला हुआ पानी भी पीते रहें जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है।

  • नारियल पानी गर्मियों में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए बहुत ही बेहतरीन ड्रिंक है। इसमें कई तरह के विटामिंस, खनिज तत्व और इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं। जिनकी हमारी बॉडी को जरूरत होती है।
  • शरीर में मौजूद हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने के साथ गर्मियों में बॉडी का टेम्प्रेचर भी नॉर्मल रखना है तो सुबह के समय एक कप मेथी की चाय पिएं।
  • गर्मियों में खाने के साथ या शाम के स्नैक्स में खीरा, ककड़ी, केला, तरबूज को शामिल करें। ये शरीर को ठंडा रखने के साथ उसे डिटॉक्स करने का भी काम करते हैं।
  • जितना हो सके सादा खाना खाएं। इस मौसम में तली-भुनी और मसालेदार चीजों से दूर रहें। ये गर्मी के साथ गैस, एसिडिटी की भी वजहें बन सकती हैं।
  • गर्मी के दिनों में ताजी सलाद और ताजे कटे फलों का सेवन करना फायदेमंद रहता है। पहले से काटकर रखे गए फल और सलाद का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Dark Chocolate Side Effects: डार्क चॉकलेट सिर्फ हेल्दी नही होती, बल्कि ये भी होते हैं दुष्प्रभाव