Superfood Jackfruit कटहल पेड़ से प्राप्त आकार में दुनिया का सबसे बड़ा फल है. कटहल पोष्टिक तत्वों से भरपूर फल है। इसे कई तरह से बनाकर खाया जा सकता है। इससे सब्जी बनाई जाती है। कटहल से अचार, पकौड़े भी बनाए जाते हैं। पका हुआ कटहल फल के रूप में चाव से लोग खाते हैं। कटहल के अंदर कई पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं।
विटामिन ए, सी, थायमिन, पोटेशियम, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक जैसे तत्व कटहल में भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा कटहल फाइबर का बहुत बड़ा स्रोत है। कटहल में कैलोरी बहुत कम होती है। ऐसे में ये हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों में भी फायदा है।
कटहल में पाया जाने वाला पोटैशियम हार्ट से जुड़ी बीमारियों से बचाता है। कटहल आयरन का बहुत अच्छा स्रोत है जिसकी वजह से एनीमिया से बचाव होता है। इन सब कारणों से कटहल कई बीमारियों में दवा की तरह काम करता है और इसलिए इसे सुपरफूड कहा जाता है।
कटहल के फायदे (Superfood Jackfruit)
कटहल में कैरोटोनॉएड्स एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कोशिकाओं की क्षति होने से बचाता है। यह शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है। कटहल में सबसे ज्यादा फाइबर होता है। इसलिए यह कांस्टीपेशन को दूर करता है।
इससे पेट की क्रिया सही ढंग से होती है। चूंकि इसमें फाइबर ज्यादा होता है, इसलिए यह भूख का एहसास कम दिलाता है। ऐसे में वजन कम करने के लिए कटहल फायदेमंद है। कटहल में मौजूद रसायन पेट के अंदर फोड़ा-फुंसी नहीं होने देता है। इससे पेट के अंदर अल्सर नहीं बनता।
डायबिटीज मरीजों के लिए कटहल बहुत फायदेमंद है। ज्यादा फाइबर होने के कारण इसका डाइजेशन बहुत देर से होता है। इसका मतलब यह हुआ कि खून में शुगर की मात्रा उतनी तेजी से नहीं बढ़ेगी जितनी तेजी से अन्य फ्रूट को खाने से बढ़ती है।
कटहल में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर के स्तर को कम करने में मददगार साबित होता है। इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक और बोन लॉस का जोखिम भी कम हो जाता है।
(Superfood Jackfruit)
Read More : Priyanka Gandhi Pratigya Yatra बाराबंकी से हरी झंडी
Read More : Priyanka Gandhi Announced: प्रियंका का बड़ा ऐलान, जीते तो लड़कियों को स्मार्ट फोन और ई-स्कूटी देंगे
Connect With Us: Twitter Facebook