Supplements For Womens सेहत को दुरुस्त रखने के लिए वैसे तो बढ़ती उम्र में सभी को अपना ख्याल रखने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन बात करें महिलाओं की तो उम्र के बढ़ने पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को अपना ख्याल ज्यादा रखना होता है।

वैसे तो शरीर को सेहतमंद रखने के लिए खाने-पीने की खास भूमिका होती है। लेकिन न्यूट्रीशनिस्ट के अनुसार महिलाओं को खान-पान के साथ 30 की उम्र के ऊपर कुछ खास और जरूरी सप्लीमेंट्स को डाइट में शामिल करना बेहतर होता है। आइये जानते हैं महिलाओं की सेहत के लिए क्या-क्या जरूरी है।

आयरन (Supplements For Womens)

पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के शरीर में आयरन की कमी ज्यादा देखने को मिलती है। इससे जहां किसी भी तरह के इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा बना रहता है, तो वहीं थकान और कमजोरी भी काफी महसूस होती है। ऐसे में आपको आयरन सप्लीमेंट को डाइट में शामिल करना चाहिए।

फोलिक एसिड (Supplements For Womens)

अगर आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा की हो रही है। तो आपको अपनी हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए फोलिक एसिड सप्लीमेंट्स को ज़रूर लेना चाहिए। आपको अपनी डाइट में बी-विटामिन फोलेट की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए।

विटामिन-डी (Supplements For Womens)

महिलाओं की सेहत के लिए विटामिन-डी भी जरूरी है। विटामिन-डी की कमी शरीर में होने से पीठ, कमर और हड्डियों में दर्द रहता है। इसके लिए आप विटमिन-डी सप्लीमेंट को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। विटामिन-डी कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करता है।

मैग्नीशियम (Supplements For Womens)

सेहत को दुरुस्त रखने के लिए शरीर में मैग्नीशियम की कमी भी नहीं होनी चाहिए। ये शरीर में प्रोटीन बनाने में मदद करता है। साथ ही ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में सहायता करता है। इसकी कमी से मांसपेशियों में ऐंठन, थकान, कमजोरी जैसी दिक्कतें होती हैं। इसलिए मैग्नीशियम सप्लीमेंट की जरूरत भी आपको है।

प्रोबायोटिक्स (Supplements For Womens)

प्रोबायोटिक्स सप्लीमेंट्स डायरिया और आईबीएस जैसी दिक्कतों से आपको बचाने में मदद करते हैं। प्रोबायोटिक्स गुड बैक्टीरिया होते हैं जो आपकी आतों के लिए बेहतर होते हैं। इसलिए आपको प्रोबायोटिक्स सप्लीमेंट्स को भी अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

ये किसी भी तरह की एलर्जी और इंफेक्शन से बचाने में भी आपकी मदद करेंगे। अगर आप अपने शरीर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट की जगह हेल्दी फ़ूड की मदद लेती हैं तो ये आपके लिए और भी बेहतर होगा।

(Supplements For Womens)

Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें

Connect With Us : Twitter Facebook