India News(इंडिया न्यूज), Bad Cholesterol Signs on face: आजकल हर आयु वर्ग के लोग में कोई न कोई परेशानी देखने को मिल ही जाती है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभाव आपके खान-पान से होता है। आपको बता दें कि कई बार आप ऐसा खाना खा लेते होंगे जिसके बाद आपके सेहत पर इसका प्रकोप देखने को मिलता होगा। इस खबर में हम आपको बताते हैं कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से आपके चेहरे पर कौन-कौन से लक्षण दिखते होंगे। साथ ही जानते हैं कि ये क्या होता है और शरीर में इसकी मात्रा कैसे बढ़ने लगती है।
कोलेस्ट्रॉल मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ होता है, जो हमारे लिवर में बनता है। यह दो तरह का होता है। पहला एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और दूसरा एचडीएल कोलेस्ट्रॉल। एलडीएल कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए गंदा और नुकसानदायक माना जाता है, जबकि एचडीएल कोलेस्ट्रॉल अच्छा होता है और शरीर के कई कार्यों में मदद करता है।
ज्यादा ऑयली और अनहेल्दी खाना खाने से शरीर में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है और धीरे-धीरे नसों के अंदरूनी हिस्सों में जमा होकर ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करने लगता है। समय के साथ बढ़ता एलडीएल कोलेस्ट्रॉल शरीर के किसी भी हिस्से की धमनियों को ब्लॉक कर देता है। ऐसे में खून का रुकना हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, स्ट्रोक और लकवा का कारण बन जाता है।
अब हम आपको बताते हैं कि अगर आप इस रोग से पीड़ित हो जाएं तो इसकी पहचान कैसे करें। वैसे तो डॉक्टर आपको तुरंत बता सकते हैं कि आपको क्या परेशानी है लेकिन ये एक ऐसी समस्या है जिसे आप घर बैठे भी पता लगा सकते हैं। चलिए जानते हैं।
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों के आसपास या पलकों पर हल्के पीले रंग के चकत्ते या छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। अगर आपको भी अपने चेहरे पर ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो एक बार हेल्थ एक्सपर्ट से जांच जरूर कराएं।
कई बार नींद से जागने, नींद पूरी न होने या ज्यादा थकान की वजह से चेहरा हल्का सूजा हुआ नजर आने लगता है। हालांकि, अगर पिछले कुछ दिनों में आपके चेहरे पर सूजन की समस्या बढ़ गई है, साथ ही त्वचा रूखी और पीली दिख रही है, तो यह खराब कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के कारण भी हो सकता है। इस स्थिति में भी जांच करवाना जरूरी है।
जब खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, तो चेहरे पर खुजली वाले दाने बनने लगते हैं, खासकर मुंह के अंदर और आसपास। ये दाने बैंगनी या लाल रंग के होते हैं। वहीं, इस तरह की स्थिति को लाइकेन प्लेनस कहा जाता है।
इन सबके अलावा, जैसा कि ऊपर बताया गया है, जब खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, तो रक्त संचार बाधित होने लगता है। इस स्थिति में त्वचा पर पीलापन दिखने लगता है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर बिना किसी कारण के पीलापन बढ़ रहा है, तो इस बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…