Categories: हेल्थ

Symptoms Of HIV एच.आई.वी. होने के 12 लक्षण

नेचुरोपैथ कौशल : Symptoms Of HIV :

एच.आई.वी. अर्थात ह्यूमन इम्‍युनडिफिशिएंशी वायरस (Human Immunodeficiency Virus) एक विषाणु है जो बॉडी के इम्‍यून सिस्‍टम पर नकारात्‍मक प्रभाव ड़ालता है और व्‍यक्ति के शरीर में उसकी प्रतिरोधक क्षमता को दिनोंदिन कमजोर कर देता है।

भारत की बात करें तो यहां एड्स के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

भारत में सबसे ज्‍यादा एचआईवी एड्स के केस (13107) महाराष्‍ट्र में दर्ज हुए हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है।
अगर पिछले वर्षों से तुलना करें तो संख्‍या लगातार बढ़ रही है।
2009-10 में 246,627 केस पूरे देश में आये,
जबकि 2010-11 में यह संख्‍या बढ़कर 320,114 रही।
2019 अप्रैल से लेकर दिसंबर तक 275,377 केस आ चुके थे।

ऐसे रोकिये एड्स को फैलने से

एक सर्वे के अनुसार, एच आई वी के शुरूआती स्‍टेज में इसका पता नहीं चल पाता है और व्‍यक्ति को इलाज करवाने में देर हो जाती है।
इसीलिए आपको एच आई वी के शुरूआती 12 लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है।

1. बार-बार बुखार आना :

हर दो तीन दिन में बुखार महसूस होना और कई बार तेजी से बुखार आना, एच आई वी का सबसे पहला लक्षण होता है।

2. थकान होना :

पिछले कुछ दिनों से पहले से ज्‍यादा थकान होना या हर समय थकावट महसूस करना एच आई वी का शुरूआती लक्षण होता है।

3. मांशपेशियों में खिचावं :

आपने किसी प्रकार का भी भारी काम नहीं किया या फिर आप शारीरिक मेहनत का कोई काम नहीं करते, फिर भी मांशपेशियों में हमेशा तनाव और अकड़न रहती है। यह भी एच आई वी का लक्षण होता है।

4. जोड़ों में दर्द व सूजन :

ढ़लती उम्र से पहले ही अगर आपके जोड़ों में दर्द और सूजन हो जाती है तो आपको एच आई वी टेस्‍ट करवाने की जरूरत है।

5. गला पकना :

अक्‍सर कम पानी पीने की वजह से गला पकने की शिकायत होती है लेकिन अगर आप पानी पर्याप्‍त मात्रा में पीते हैं और फिर भी आपके गले में भयंकर खराश और पकन महसूस हो, तो यह लक्षण अच्‍छा नहीं है।

6. सिर में दर्द :

सिर में हर समय हल्‍का – हल्‍का दर्द रहना, सुबह के समय दर्द में आराम और दिन के बढ़ने के साथ दर्द में भी बढ़ोत्‍तरी एच आई वी का सबसे बड़ा लक्षण है।

7. धीरे-धीरे वजन का कम होना :

एच आई वी में मरीज का वजन एकदम से नहीं घटता है। हर दिन धीरे धीरे बॉडी के सिस्‍टम पर प्रभाव पड़ता है और वजन में कमी होती है।
अगर पिछले दो महीनों में बिना प्रयास के आपके वजन में गिरावट आई है तो चेक करवा लें।

8. स्‍कीन पर रैशेज़ होना :

शरीर में हल्‍के लाल रंग के चक्‍त्‍ते पड़ना या रैशेज़ होना भी एच आई वी का लक्षण है।

9. बिना वजह के तनाव होना :

आपके पास कोई प्रॉब्‍लम नहीं है लेकिन फिर भी आपको तनाव हो जाता है, बात-बात पर रोना आ जाता है तो नि:संदेह आपको एच आई वी की जांच करवाना जरूरी है।

10. मतली आना :

हर समय मतली आना या फिर खाना खाने के तुरंत बाद उल्‍टी होना भी शरीर में एच.आई.वी. के वायरस का होना इंडीकेट करते हैं।

11. हमेशा जुकाम रहना :

मौसम आपके बेहद अनुकूल है लेकिन उस हालत में भी नाक बहती रहती है।
हर समय छींक आती है और रूमाल का साथ हमेशा चाहिए होता है।

12. ड्राई कफ : (Symptoms Of HIV)

आपको भयंकर खांसी नहीं हुई थी लेकिन हमेशा कफ आता रहता है।
कफ में कोई ब्‍लड़ नहीं आता।
मुंह का जायका खराब रहता है।
अगर आपको इनमें से अधिकाशत: लक्षण अपने शरीर में लगते हैं तो आप एच आई वी टेस्‍ट जरूर करवाएं।

(Symptoms Of HIV)

Also Read : Third Wave Of Corona क्‍या अब भी है तीसरी लहर का खतरा

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Mukta

Sub-Editor at India News, 7 years work experience in punjab kesari as a sub editor, I love my work and like to work honestly

Recent Posts

Donald Trump का क्रूर चेहरा, इस छोटे से देश को कुचलने का प्लान हुआ लीक? टैक्स की आड़ में चल रहा बड़ा खेल

Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…

5 minutes ago

प्यार में मिला धोखा, तो प्रेमिका ने प्रेमी का काट डाला गुप्तांग; यूपी की खौफनाक घटना

  India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…

6 minutes ago

MP Shahdol News: किराना दुकान की आड़ में नशा तस्करी का पर्दाफाश, बिस्कुट के कार्टून से बरामद किया 24.7 किलो गांजा

India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…

8 minutes ago

Kisan Samman Diwas: CM योगी का बड़ा बयान- ‘किसानों के लिए 2014 से प्रारंभ हुए प्रयास को मॉडल के रूप में ले रही दुनिया’

India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…

11 minutes ago

Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें

Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…

19 minutes ago