India News (इंडिया न्यूज़), Covid-19 Survivors After Side Effects: कोरोना महामारी को कोई चाहकर भी नहीं भूल सकता। इस महामारी को 4 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी इसके खतरनाक साइड इफेक्ट लोगों पर दिखाई दे रहें हैं। हाल ही में एक शोध सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि आज भी 40 फीसदी लोग कोरोना महामारी के कारण मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहें हैं। जी हां, इनमें से 40 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं लेकिन इतने सालों बाद भी कोरोना ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है।
इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि कोरोना का लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। भारत समेत दूसरे देशों के लोग भी इस बीमारी के कारण कई महीनों तक अपने घरों में बंद रहे। इसे वैश्विक समस्या बताते हुए पूरी दुनिया में आपातकाल घोषित कर दिया गया। लेकिन 4 साल बाद भी इसका असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
अगर भारत की बात करें तो भारत के 40 प्रतिशत से ज़्यादा लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से गुज़र रहें हैं। दरअसल, ये वो लोग हैं जो कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी उन्हें किस तरह की समस्या है तो उन्होंने कहा कि बहुत ज़्यादा तनाव, चिंता है। ये चीज़ें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इस सर्वे में कोलकाता के कोविड मरीज़ों को भी शामिल किया गया था, जिसमें देखा गया कि 45 प्रतिशत लोगों का मानसिक स्वास्थ्य दिन-ब-दिन ख़राब होता जा रहा है। वहीं 41 प्रतिशत से ज़्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी तरह की मानसिक समस्याएं हैं।
Diabetes में चावल की कमी पूरी कर देगी ये एक चीज, ब्लड शुगर भी करेगा कंट्रोल- India News
इस सर्वे में पाया गया कि जब 84 प्रतिशत सर्वाइवर्स से उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की गई तो पता चला कि वो डिप्रेशन, एंग्जायटी, अनिद्रा जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। तीनों बार सवाल पूछे जाने पर अधिकांश सर्वाइवर्स ने एक ही जवाब दिया। साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 प्रतिशत लोगों ने महामारी के दौरान अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वो महामारी के दौरान गंभीर डिप्रेशन से गुजर रहे थे।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…