इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन सहित दुनियाभर के देशों में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है, जिसके तहत आज देशभर के सभी कोविड हास्पिटलों में मॉक ड्रिल हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया खुद सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने-अपने राज्यों के अस्पतालों में मॉक ड्रिल के दौरान शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही पिछले हफ्ते 23 दिसंबर को कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी दे दी है, जिसकी कीमतें भी सरकार की ओर से तय कर दी गई है।
आपको बता दें, भारत बायोटेक कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि देश का पहली नेजल कोविड वैक्सीन ‘इंट्रानेजल’ जनवरी के चौथे हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी, जो 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के रूप में लगाई जाएगी।
जानकारी दें, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने बताया है कि इंट्रानेजल (iNCOVACC) वैक्सीन अब CoWIN वेबसाइट पर लिस्ट हो गई है, जो प्राइवेट मार्केट में 800 रुपए (जीएसटी को छोड़कर) और सरकारी हास्पिटलों में 325 रुपए में (जीएसटी को छोड़कर) मिलेगी। हालांकि हास्पिटल इसमें अलग से अपना चार्ज जोड़ सकते हैं।
ज्ञात हो, सुई के बिना नाक से दी जाने वाली यह इंट्रानेजल वैक्सीन अभी सिर्फ प्राइवेट हास्पिटलों में उपलब्ध होगी। यह वैक्सीन उन लोगों को बूस्टर डोज के रूप में दी जाएगी, जो कोविशील्ड या कोवाक्सिन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।
मालूम हो, नेजल कोविड वैक्सीन नाक के जरिए दिया जाता है, जो नाक के अंदरुनी हिस्सों में इम्युनिटी तैयार करती है। इम्युनिटी तैयार होने के बाद यह ऐसे बिमारियों को रोकने में असरदार होती है, जो हवा के जरिए फैलते है।
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan