Hindi News / Health / These Five Things Are Very Dangerous For You They Increase The Risk Of Stones Do Not Consume Them To Avoid Operation

ये 5 चीजें पेट में जाते ही बन जाती हैं पत्थर! खाने से पहले 1000 बार सोचें, वरना ऑपरेशन ही है आखिरी इलाज

पित्ताशय में पथरी की समस्या होने पर इसका इलाज केवल सर्जरी के माध्यम से ही संभव है। पित्ताशय की पथरी खान-पान की गलतियों के कारण होती है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Stomach Stone: पित्ताशय में पथरी की समस्या होने पर इसका इलाज केवल सर्जरी के माध्यम से ही संभव है। पित्ताशय की पथरी खान-पान की गलतियों के कारण होती है। कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन करने से पित्ताशय की पथरी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इन खाद्य पदार्थों को खाने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं उन खाद्य पदार्थों के बारे में जिनके सेवन से पित्ताशय में पथरी बनती है।

राफेल-तेजस छोड़िए भारत के हाथ लगा आसमान का राजा, हैरान रह गया चीन-पाकिस्तान

नसों में जमा जिद्दी Bad Cholesterol चूस जाती है ये देसी पत्तियां, टेस्ट में लगती है जितनी अच्छी गर्मियों में देती हैं उतनी ठंडक

upper part of stomach pain

फैटी फूड्स का सेवन

फैटी फूड्स अधिक मात्रा में वसायुक्त खाद्य पदार्थ खाने से पित्ताशय की पथरी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में तैलीय स्नैक्स, फास्ट फूड, जंक फूड और हैवी क्रीम खाने से बचना चाहिए।

रिफाइंड कार्ब्स

व्हाइट ब्रेड, पास्ता, रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट जैसे रिफाइंड कार्ब्स का सेवन करने से पित्त की पथरी हो सकती है। लंबे समय तक रिफाइंड कार्ब्स का सेवन करने से पित्त की पथरी का खतरा बढ़ जाता है।

अब AI से तबाही मचाएगा दुनिया का सबसे खतरनाक देश

रेड मीट

रेड मीट कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बढ़ाता है और पित्त की पथरी के खतरे को भी बढ़ाता है।

शुगर ड्रिंक्स

अधिक मात्रा में शुगर ड्रिंक्स या कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करने से भी पित्त की पथरी हो सकती है। अधिक मात्रा में शुगर ड्रिंक्स का सेवन करने से शरीर में इंसुलिन का लेवल बढ़ जाता है जो पित्त की पथरी का कारण बन सकता है।

डेयरी प्रोडक्ट्स

डेयरी प्रोडक्ट्स में बहुत अधिक फैट होता है। ऐसे में अधिक मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करने से पित्त की पथरी हो सकती है। आइसक्रीम, चीज, फुल फैट मिल्क जैसे फुल फैट फूड खाने से पित्त की पथरी हो सकती है।

IPL 2025 का सबसे इंपॉर्टेंट मैच छोड़ ये क्या करने लगे धोनी, वीडियो देख हर हिंदुस्तानी की सीना हो जाएगा चौड़ा

Tags:

health newsStomach stone
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue