हेल्थ

National Pollution Control Day: प्रदूषण को कम करने में सहायक हो सकते है ये आसान तरीके, आप भी जरुर दें योगदान

National Pollution Control Day 2022: आज दुनियाभर में नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे मनाया जा रहा है। पर्यावरण हमारे जीवन के लिए बेहद अहम है। हमारे आसपास मौजूद वातावरण में जो कुछ भी है, वो कहीं ना कहीं हमसे ही जुड़ा हुआ है। पर्यावरण हमें वही लौटाता है, जो हम उसे दे रहे हैं। जब हम उसे हरे-भरे पेड़ और स्वच्छ माहौल दे रहे थे, तो बदले में हमें भी साफ हवा और स्वथ्य जीवन मिल रहा था। हालांकि, बीते कुछ समय से मनुष्यों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रदूषण की वजह से अब हमें पर्यावरण की तरफ से वैसा ही दूषित और जहरीला माहौल मिल रहा है।

अगर हम साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी तरफ से जितना मुमकिन हो, प्रदूषण कम करने की कोशिश करें। ऐसे में हम नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे के मौके पर आपको बताएंगे कि घर, ऑफिस और बाहर किस तरह से आप प्रदूषण कम करने में सहायक हो सकते हैं।

घर से बाहर सड़क पर ऐसे करें प्रदूषण कम

लगभग आधा वायु प्रदूषण कारों, ट्रकों और हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों से होता है। ऐसे में कार, ट्रक या अन्य गाड़ियों का कम इस्तेमाल कर आप हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद कर सकते हैं। इन आसान तरीकों से आप घर के बाहर प्रदूषण कम करने की कोशिश कर सकते हैं।

  • कोशिश करें कि आप ज्यादातर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
  • जब भी संभव हो कार या जीप की जगह पैदल चलें या बाइक का इस्तेमाल करें।
  • एक बार में ही सभी काम करने की कोशिश करें, ताकि बार-बार गाड़ी से बाहर न जाना पड़े।
  • अपने वाहन का रख-रखाव करें और अपने टायरों में ठीक से हवा भरकर रखें।
  • वाहन चलाते समय धीरे-धीरे गति बढ़ाएं और गति सीमा का पालन करें।
  • जब भी नया वाहन खरीद रहे हों, तो सबसे कम प्रदूषण फैलाने वाले या शून्य-उत्सर्जन वाहनों की तलाश करें।

ऑफिस में काम के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

अपने कार्यस्थल पर कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप प्रदूषण कम करने में सहायक हो सकते हैं। अपने दिन का ज्यादातर समय आप अपने ऑफिस या वर्कप्लेस पर ही बिताते हैं। ऐसे में अपने कार्यस्थल को पर्यावरण के अनुकूल रखने के लिए नीचे दिए गए सुझावों की मदद से कर सकते हैं।

  • मिड-डे आउटिंग से बचने के लिए अपने साथ घर से ही लंच लेकर आएं।
  • ऑफिस या एक ही लोकेशन पर जाने के लिए अपनी अलग-अलग गाड़ियों की जगह आप चाहें तो शेयरिंग कर एक ही गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दिन में अगर संभव हो तो सूर्य की रोशनी का ही इस्तेमाल करें और लाइट्स बंद कर दें।
  • ऑफिस में काम आने वाले कागजों के दोनों हिस्सों पर प्रिंट और फोटोकॉपी करें।
  • जरूरत न होने पर ऑफिस में मौजूद उपकरणों जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर और फैक्स मशीन बंद कर दें।

घर में रहते हुए ऐसे करें प्रदूषण कम करने की कोशिश

ऐसे कईं तरीके हैं, जिनसे घर में हवा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। ऊर्जा की खपत को कम करके, टिकाऊ उत्पादों को चुनकर आदि से हम एक स्वच्छ वातावरण बना सकते हैं। नीचे दिए गए सुझावों की मदद से आप घर में प्रदूषण के जोखिम को कम कर सकते हैं।

  • घर पेड़-पौधे अवश्य लगाएं। ये पौधे हवा को फिल्टर करते हैं और छाया भी प्रदान करते हैं।
  • जब आप किसी कमरे से बाहर निकलें या घर से बाहर जाएं, तो लाइट बंद कर दें।
  • एयर कंडीशनिंग के बजाय पंखे या कूलर का इस्तेमाल करें।
  • अधिक उर्जा वाली लाइट्स की जगह कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट बल्ब का इस्तेमाल करें।
  • घर में जहरीले रसायनों का प्रयोग बंद करें और प्राकृतिक विकल्प ही चुनें।
  • डिस्पोजेबल डिनरवेयर के बजाय धोने वाले बर्तनों और कपड़े के नैपकिन का उपयोग करें।
  • जितना हो सके जैविक उत्पाद ही खरीदें।
  • प्लास्टिक कैरी बैग की जगह कपड़े की मजबूत थैलियों का उपयोग करें।
Nishika Shrivastava

Recent Posts

छत्तीसगढ़ को केंद्र से 4400 करोड़ की विशेष राशि,सुधारों पर प्रदर्शन के लिए मिली बड़ी प्रोत्साहन राशि

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने सुशासन और सुधार आधारित प्रदर्शन के…

13 minutes ago

किसे कैद करने के लिए डिटेंशन सेंटर बना रहे जिनपिंग? सामने आया सीक्रेट प्लान, क्रूरता की ये दास्तान सुन कांप उठी पूरी दुनिया

Jinping Building New Detention Centers: चीनी प्रशासन शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में पकड़े…

23 minutes ago

पटना में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज़, CM आवास जा रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

India News (इंडिया न्यूज)Bihar Police Lathicharged: पटना में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद BPSC अभ्यर्थी…

32 minutes ago

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल,कांग्रेस ने थाने के बाहर दिया धरना

India News(इंडिया न्यूज़), Bihar: सतवास थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान एक युवक की संदिग्ध…

38 minutes ago