India News (इंडिया न्यूज़), Dangerous Disease एक समय था जब बीमारी और इंसान का नाता सिर्फ बुढ़ापे में हुआ करता था लेकिन आज ऐसा समय आ चूका हैं जब बीमारी सबसे ज़्यादा युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रही हैं। और उन्ही में से एक खतरनाक बीमारी हैं ‘डायबिटीज’। भारत में हुई एक सबसे बड़ी रिसर्च में ये बात सामने आई है कि ये बीमारी उम्र देखकर नहीं बल्कि अब तो सबसे कम उम्र के लोगो में ज़्यादा पाई जा रही हैं।

इस समुदाय की मदद के लिए कदम बढ़ाया मस्क, तोहफे में दी सेवाएं का लोग कर रहे गलत उपयोग

तेजी से डायबिटीज की गिरफ्त में आ रही हैं युवा पीढ़ी

आपको बता दें सैंपल साइज के लिहाज से देश में ये अब तक की सबसे बड़ी स्टडी मानी जा रही है जिसके बारे में जान हर किसी के होश उड़े हुए हैं। इसमें 18 साल से लेकर 80 साल तक के करीब दो लाख 26 हजार लोगों को शामिल किया गया जिसके बाद रिपोर्ट आउट की गई। रिसर्च में चौंकाने वाली बात तो ये भी है कि ‘लो रिस्क’ फैमिली में महिलाओं को डायबिटीज होने का खतरा सबसे ज्यादा देखा गया है। ऐसे में अब सिर्फ डायबिटीज के खतरे को बेहतर लाइफस्टाइल के सहारे से ही कंट्रोल किया जा सकता हैं।

डायबिटीज के हैं ये लक्षण

  • ज़्यादा प्यास लगना
  • बार-बार यूरिन आना
  • बहुत भूख लगना
  • वजन घटाना
  • चिड़चिड़ापन
  • धुंधला दिखना

BJP Attacks Rahul: ‘राहुल गांधी चुनावी हार को नहीं संभाल…’, भाजपा ने ‘बाजार घोटाले’ के आरोप पर किया पलटवार -IndiaNews

हाई शुगर हैं जानलेवा, इन अंगों पर डालता हैं बुरा असर

  • ब्रेन
  • आंख
  • हार्ट
  • लिवर
  • किडनी
  • ज्वाइंट्स