ज्यादा धूप आंखों के लिए नुकसानदायक, इस तरह करें देखभाल

इंडिया न्यूज:
देश के कई राज्यों में पारा 45 डिग्री से पार चल रहा है। इस चिलचिलाती धूप में घर से बाहर जाने का मतलब बीमार होना। गर्म हवाएं हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती हैं, खासकर आंखों को। ज्यादा देर तेज धूप में रहने से आंखें लाल होना, आंखों में बार-बार पानी आने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई लोग ज्यादा से ज्यादा समय एसी में रहना पसंद करते हैं। ऐसे ज्यादा देर एसी में भी बैठने से भी आंखें ड्राई होती हैं। तो चलिए जानते हैं इस गर्मी में आंखों की कैसे करें देखभाल।

बता दें कि गर्मियों की तेज धूप में अल्ट्रावायलेट रेडिएशन तीन गुना अधिक होता है, जिसका असर आंखों पर अधिक पड़ता है। तेज धूप में यूवी किरणों से आंखों के ऊपर बनी टीयर सेल यानी आंसुओं की परत टूटने लगती है। कहते हैं यह स्थिति कॉर्निया के लिए नुकसानदायक होती है। गर्मियों में उड़ने वाली धूल आंखों में एलर्जी का कारण बनती और आंसू सूख जाते हैं, इस कारण लोगों को आंखों में ड्राइनेस की समस्या होने लगती है। आंखों में एलर्जिक रिएक्शन होने की वजह से आंखों में जलन होना, आंखें लाल हो जाना, आंखों से पानी आना, आंखों में चुभन होना, कंजक्टिवाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है।

गर्मियों में कौन सी बीमारियों का रहता खतरा

कंजक्टिवाइटिस की समस्या: वहीं गर्मियों के सीजन में कंजक्टिवाइटिस की समस्या ज्यादा होती है। यह एक तरह का आंखों में इन्फेक्शन होता है, जो पलक की आंतरिक सतह पर स्थित पतली, पारदर्शी झिल्ली में सूजन के कारण होता है। इसमें आंखें गुलाबी या लाल हो जाती हैं। आंखों से पानी या गाढ़ा स्राव निकलता है। आंखों में खुजली और असामान्य मात्रा में आंसू निकलते हैं।

  • कैसे बचें: साफ-सफाई का खास ख्याल रखें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। दूसरे का तौलिए, नैपकिन, तकिए इस्तेमाल न करें। खाने या किसी चीज को छूने से पहले अपने हाथ धो लें।

ड्राई आंखें (यानी सूखी आंखें) : गर्म और सूखे मौसम में आंखों में ड्राईनेस की समस्या ज्यादा रहती है। क्योंकि आंखों की टियर फिल्म तेजी से सूख जाती है। इससे आंखों में जलन और खुजली की समस्या होती है। जिन लोगों को पहले से यह समस्या है, उनकी समस्या और बढ़ जाती है

  • बचाव का तरीका : लुब्रिकेंट आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें। बहुत ज्यादा अउ में रहने से बचें। पानी और दूसरे पेय का सेवन अधिक मात्रा में करें।

आंखों में एलर्जी की दिक्कत: गर्मियों में धूल मिट्टी ज्यादा उड़ती है यानी पॉल्यूशन सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में ज्यादा बढ़ जाता है, जिससे आंखों में एलर्जी होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में आंखें लाल हो जाती हैं, आंखों से पानी निकलने और खुजली होने की समस्या ज्यादा रहती है।

  • कैसे करें बचाव: तेज धूप, धूल और पॉल्यूशन वाली जगहों में जाने से बचें।
    घर से बाहर जाएं तो गॉगल लगाएं। दिन में 2-3 बार आंखों को ठंडे पानी से धोएं।

पतेर्यगिम का खतरा: गर्मियों में ज्यादा तापमान आंखों को नुकसान पहुंचा जाता है। कुछ लोगों को फोटोफोबिया जैसी समस्या होती है। यदि एक्सपोजर लंबा है तो इससे कॉर्निया को नुकसान पहुंच सकता है। पतेर्यगिम जैसी समस्या हो सकती है। इसमें आंखे के सफेद हिस्से के टिश्यू जरूरत से ज्यादा बढ़ जाते हैं और आंखों के काले हिस्से तक पहुंच जाते हैं। लू की वजह से डिहाइड्रेशन हुआ तो आंखों में दर्द और जलन की दिक्कत बढ़ जाती है।

लू से आंखों को कैसे बचाएं

अच्छी नींद बेहद जरूरी: छह से आठ घंटे की आरामदायक नींद लें। ये आपकी आंखों को प्राकृतिक तरीके से तरोताजा रखने में सहायता करती हैं।

साफ-सफाई का रखें ध्यान: गर्मियों में पसीना अधिक आता है, इसलिए पैरासाइट और बैक्टीरिया के संपर्क का डर बढ़ जाता है। ऐसे में अगर गंदे हाथों से आंखों को रगड़ेंगे तो पैरासाइट आंखों के संपर्क में आ जाएंगे। इसके कारण एलर्जी और संक्रमण हो सकता है। इसलिए आंखों को स्वस्थ रखने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। हाथ थोड़े से भी गंदे हों तो उन्हें तुरंत धो लें।

खानपान पर दें ध्यान: आंखों को स्वस्थ रखने में हेल्दी खानपान जरूरी होता है। आंखों की कोशिकाओं और रेटिना को मजबूती प्रदान करने में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन तत्वों की अहम भूमिका है। इसलिए रसीले फल और सब्जियां जैसे खरबूज, तरबूज, खीरा पर्याप्त मात्रा में खाएं। इसके अलावा डेयरी प्रोडक्ट अच्छी मात्रा में खाएं।

डायरेक्ट रोशनी से दूर रहें: लू से आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेस, कैप, स्कार्फ या छाते का इस्तेमाल करें। अच्छी क्वालिटी के पोलराइड सनग्लासेस ही पहनें, ताकि अल्ट्रावॉयलेट किरणें डायरेक्ट आपकी आंखों तक न पहुंचे। बाहर निकलते समय टोपी भी पहनें। टोपी न सिर्फ सिर की सुरक्षा करती है, बल्कि आंखों को लू से बचाने में मदद करती है।

डिहाइड्रेशन से बचें: डिहाइड्रेशन के कारण टियर ग्लैंड्स पर्याप्त मात्रा में आंसू नहीं बना पाता है जो आंखों में नमी बनाए रखने के लिए जरूरी है। ड्राई आई के कारण आंखों से संबंधित दूसरी समस्याएं हो जाती हैं। बहुत जरूरी हो तो इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,829 नए केस, 33 लोगों ने गंवाई जान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Desk

Recent Posts

Gaya News: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हाथापाई! 13 लोग गंभीर रूप से घायल, जानें मामला

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति…

3 mins ago

Delhi Jahangirpuri Mandir: जहांगीरपुरी में मंदिर परिसर में पथराव, बच्चों के विवाद ने भड़काया तनाव

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jahangirpuri Mandir: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में हुई…

3 mins ago

Shanti Dhariwal: शांति धारीवाल की बढ़ी मुसीबत, इस मामले में अभी नहीं मिलेगी राहत

India News RJ (इंडिया न्यूज़), Shanti Dhariwal:  एकल पट्टा मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल…

5 mins ago

कौन था Kamala Harris का 30 साल बड़ा बॉयफ्रेंड? जिससे नहीं हो सकी शादी…2 बच्चों के बाप को बनाया पति, अब ऐसी है लाइफ

कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ था। उनकी मां का…

7 mins ago