India News(इंडिया न्यूज), Toothache Home Remedies: दांत दर्द की समस्या से कभी ना कभी सबको दो- चार होना पड़ता है। दांत में अचानक से दर्द होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जब दांत में दर्द होता है तो सिर्फ दांत में मसूड़ों तक यह दर्द नहीं रहता है बल्कि जिस तरफ के दांत में दर्द होता है उस तरफ सिर से लेकर कान तक में दर्द होने लगती हैं।
दांत के दर्द के कारण से कई बार चेहरे पर सूजन भी आ जाती है।ज्यादा मीठा खाने से, ब्रश करने में लापरवाही और कैल्शियम की कमी जैसी कई वजहों से दांतों में कैविटी हो जाती है।जिससे दांतो में दर्द होत है। यह समस्या बच्चों समेत बड़ों में भी अब देखने को मिलता है। दांत में दर्द से राहत के लिए डेंटिस्ट से सलाह लेना जरूरी होता है लेकिन आपको कुछ घरेलू उपाय से भी इस दर्द से राहत मिल सकता हैं।
फिटकरी पानी से कुल्ला करें
दांत में दर्द होने पर आप गर्म पानी में फिटकरी को मिलाकर कुल्ला कर सकते हैं। इससे आपको कुछ ही समय में दांत के दर्द से राहत मिल जाएगी
कोल्ड कंप्रेस से भी मिलती है राहत
दर्द की वजह से जब गाल पर सूजन भी बढ़ जाती है तो तो कोल्ड कंप्रेस से काफी आराम मिलता है। कोल्ड कंप्रेस के लिए आप बर्फ का टुकड़ा कपड़े में लेकर उससे गाल परसिकाई करें या फिर आप आईस पैक भी ले सकते हैं।
लौंग
लौंग आपको आसनी से अपने किचन में मिल जाएगा। दांत में दर्द होने पर लौंग को पीसकर पाउडर बना लें और इसे दांत में दर्द वाले स्थान पर रखें। अगर घर में लौंग का तेल हो उसे दर्द वाली जगह पर रखने से भी आराम मिल सकता है।
सेंधा नमक पानी से कुल्ला करें
पानी में सेंधा नमक डालकर गर्म करके उससे कुल्ला करने पर दांत के दर्द से छुटकारा मिलता है। इस गुनगुने पानी को कुछ देर तक मुंह में प्रभावित जगह पर रखें उसके बाद कुल्ला कर लें। चार- पांच ऐसा करने से दर्द के साथ ही सूजन से भी राहत मिलती है। सेंधा नमक ना होने पर आप सफेद नमक के पानी से भी कुल्ला कर सकते हैं।
जवां और निखार चेहरा पाने के लिए अपने स्किन केयर में शामिल करें Chocolate, नहीं पड़ेगी मेकअप की जरूरत
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
दिलचस्प बात यह है कि हर किसी को कानून का पालन करने की आवश्यकता नहीं…
Lungs Tumor Symptoms: फेफड़ों में ट्यूमर बनना एक बहुत ही गंभीर स्थिति है। इसका सबसे…
पर्थ टेस्ट के बाद भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच…
Aaj ka Rashifal: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा स्वाति से विशाखा नक्षत्र और फिर…
कराची के कुछ इलाकों के निवासियों ने बताया कि जब भी सर्दी का मौसम आता…
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…